Mutual Funds SIP क्या है, कैसे SIP से करोडपति बना जा सकता है, एसआईपी में निवेश कैसे करें?

 


SIP के जरिए इंवेस्टमेंट

अगर आप म्युचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं,तो आप म्युचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं, म्युचुअल फंड में निवेश करने पर आपको लॉन्ग टर्म में कंपाउंड इंटरेस्ट का भी फायदा मिलेगा। म्युचुअल फंड में एसआईपी करने से आपकी लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएट होगी।

Mutual Funds एक नियमित समय पर पैसा निवेश करने का तरीका है, इस निवेश के जरिए हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करके आपको साल का करीब अनुमानित 12% का रिटर्न मिल जाता है, जो म्युचुअल फंड्स होल्डिंग में ऐड होता रहता है।


SIP म्यूचुअल फंड का 10 साल का रिटर्न


म्युचुअल फंड में एसआईपी में थोड़ा-थोड़ा निवेश करके आप महीने की कुछ बचत कर सकते हैं जो आप पैसा डायरेक्ट स्टॉक मार्केट में लगा ना लगाकर म्युचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं। यह म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर के द्वारा स्टॉक मार्केट में निवेश किया जाता है।


माना कि आप ₹2000 की एसआईपी 25 वर्ष के लिए करते हैं तो आपको कितना पैसा मिलेगा?


म्युचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश अनुकूल माना जाता है अगर आप 2000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड में करते हैं तो आप लॉन्ग टर्म में आपको कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा

Ex 1. ₹2000 आप हर महीने म्युचुअल फंड में एसआईपी करते हैं आप इस एसआईपी को 25 वर्षों तक बराबर करते रहते हैं तो आप कुल पैसा जमा करेंगे 240000 मान के चलें इस पर आपको 15 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न मिले तो आपका 25 साल बाद कुल पैसा 65,68147 रुपए मिलेगा।


माना कि आप ₹5000 की एसआईपी करते हैं 25 वर्ष बाद कितना मिलेगा?


अगर आप ₹5000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड में करते हैं, तो इस एसआईपी को 25 वर्ष तक लगातार जमा करते रहते हैं, तो आप कुल पैसा जमा करेंगे 15 लख रुपए इस पर आपको 15 फीसदी का रिटर्न मिले, तो आपको ब्याज के रूप में 1,49,20,369 रुपए मिलेंगे और 25 वर्ष बाद आपको कुल पैसा 1,64,20,378 रुपए मिलेगा।


माना कि आप ₹10000 की एसआईपी करते हैं 25 वर्ष बाद कितना रिटर्न मिलेगा?


अगर आप म्युचुअल फंड में ₹10000 की एसआईपी करते हैं तो आप 25 वर्ष तक ऐसा भी करते रहते हैं तो आप कल इन्वेस्टमेंट 30 लख रुपए की करेंगे। माना कि इस पर आपको 15 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न मिले तो आपको ब्याज के रूप में दो 2,98,40,437 रुपए मिलेंगे और 25 वर्ष बाद कुल धन आपको 3,28,40,432 रुपए मिलेगा।


माना कि आप रुपए 15000 की एसआईपी करते हैं, तो 25 वर्ष बाद कितना रिटर्न मिलेगा?


अगर आप ₹15000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड में करते हैं, तो इस एसआईपी को 25 वर्ष तक लगातार जमा करते रहते हैं, तो आप कुल पैसा जमा करेंगे 45 लख रुपए इस पर आपको 15 फीसदी का रिटर्न मिले, तो आपको ब्याज के रूप में 4,47,61,106 रुपए मिलेंगे और 25 वर्ष बाद आपको कुल पैसा 4,92,61,106 रुपए मिलेगा।


माना कि आप 3000 की एसआईपी 30 वर्षों के लिए करते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा?


म्युचुअल फंड स्कीम में आप इक्विटी मार्केट के म्युचुअल फंड में ₹3000 की एसआईपी शुरू करने पर इसे आप 30 वर्ष तक लगातार जमा करते रहते हैं, तो आप कुल 10,80000 जमा करेंगे इस पर आपको 18 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न मिले तो आपको ब्याज के रूप में 4,18,95860 rupay मिलेंगे वही 30 साल बाद पूरा पैसा 4,29,75,868 रुपए मिलेगा


अगर आप 20000 की एसआईपी 20 वर्ष के लिए करते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा?


म्युचुअल फंड की इक्विटी मार्केट के स्मॉल कैप फंड में निवेश शुरू करते हैं, तो यह निवेश आप एसआईपी के जरिए जारी रखते हैं तो आप 20000 पर मंथ के हिसाब से 1 वर्ष में 240000 रुपए जमा करेंगे और 20 वर्ष तक आप 48 लख रुपए जमा करेंगे, इस पर आपको 18 परसेंट का सालाना रिटर्न दिया जाए तो आपको ब्याज के रूप में 4,20,69,444 रुपए मिलेंगे और कल 20 वर्ष बा

द आपको पैसा 4,68,69,744 मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ