OnePlus Nord CE 4 Specifications, Launch Date & Price वनप्लस नया स्मार्टफोन अप्रैल महीने में होगा लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर्स कीमत बस इतनी


OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India Specifications

वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस एक तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम OnePlus Nord CE 4 है। आधिकारिक वेबसाइट और लीक में मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस 1 अप्रैल 2024 को यह स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें 8GB रैम और SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तथा Qualcomm Snapdragon का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।


Contents highlights

OnePlus Nord CE 4  Camera 

OnePlus Nord CE 4  Main Specification

OnePlus Nord CE 4 Display

OnePlus Nord CE 4 Battery & Charging 

OnePlus Nord CE 4 Processor 

OnePlus Nord CE 4 Network & SIM Slot 

OnePlus Nord CE 4 Price in India


OnePlus Nord CE 4 Main Specifications

OnePlus Nord CE 4 फोन में सुपर पैनल वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1080x2412px रेजोल्यूशन सपोर्ट और 80 वॉट SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा डेडीकेटेड सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिलेगा और कई अन्य जबरदस्त फीचर्स नीचे दिए गए टेबल में दर्शाए गए हैं।


FeatureSpecifications
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide
Display
TypeAMOLED Screen
Size6.73 inch
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density393 ppi
FeaturesAmbient Display, Dark Mode, AI Color Enhancement, Support sRGB, Display P3, HDR10+, Corning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Camera
Rear Camera64 MP + 13 MP + 2 MP Triple with OIS
Video Recording4K UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen3
Processor2.63 GHz, Octa Core
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging80W SUPERVOOC



OnePlus Nord CE 4 Camera

यह OnePlus का स्मार्टफोन 64MP+13MP+2MP  ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64 Mp का प्राइमरी कैमरा, 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 एमपी का माइक्रो कैमरा दिया जाएगा जिससे आप 4k @30fps, 2k @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे और फीचर्स की बात करें तो इसमें Super Night Mode, Portrait mode, Panorama, Time lepse, slow motion जैसे कई अन्य जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं वहीं सेल्फी के लिए सिंगल 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जो 4k @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा।


OnePlus Nord CE 4 Display

OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में 6.73 इंच वाली सुपर AmoLEd डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेजोल्यूशन 1080*2412px, पिक्सेल डेनसिटी 393ppi होगी और 120hz रिफ्रेश रेट Dark Mode, aI Colour, HDR 10+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा।


OnePlus Nord CE Battery & Charging 

OnePlus Nord CE 4 फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C चार्जिंग पोर्ट 80W SUPERVOOC चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन मात्र 40 मिनट में 100% फुल चार्ज हो जायेगा.


OnePlus Nord CE 4 Processor

OnePlus का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड  2.6 GHz तक होगी  जिसमें लेटेस्ट वर्जन Android v14 का सपोर्ट मिल सकता है। और इस फोन में 8gb की रैम, 128 gb इंटरनल स्टोरेज दी जायेगी।इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा इससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.


OnePlus Nord CE 4 Network SIM Slot 

OnePlus Nord CE 4 फोन में 5G, 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया जायेगा जिसमें डेडीकेटेड सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिलेगा जिसमें एक मेमोरी और दो नैनो सिम एक साथ यूज कर सकते हैं।


OnePlus Nord CE 4 Price India 

आपको OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करे इसके प्राइस की तो मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन तीन वेरिएंट स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹23,990 से शुरू हो जाएगी.

हमने इस आर्टिकल में OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.


Read more 

POCO X6 Neo Specifications जल्द होगा लॉन्च 108 MP रियर दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत बहुत कम


Under 10 Best Budget Phone 2024

TECNO Spark GO 2024 (Mystery White,8GB* RAM, 64GB ROM)|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ