म्युचुअल फंड एसआईपी का क्या मतलब, कितना ब्याज मिल सकता है? म्युचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?



आज के इस आर्टिकल में हम आपको म्युचुअल फंड (Mutual Funds SIP) एसआईपी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपको म्युचुअल फंड में निवेश करने पर यह जानकारी साझा कर रहे है।


Content Highlights

1. म्युचुअल फंड एसआईपी का क्या मतलब होता है?

2. म्युचुअल फंड सिप पर कितना ब्याज मिल सकता है?

3. म्युचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?

4. क्या मैं हर महीने ₹1000 म्युचुअल फंड में निवेश कर सकता हूं?

5. मुझे म्युचुअल फंड्स एसआईपी कब लेना चाहिए?

6. म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कितने साल तक रखना चाहिए?


म्युचुअल फंड एसआईपी का क्या मतलब होता है?

एक व्यवस्थित निवेश योजना या एसआईपी म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक अच्छा विकल्प है, जहां एक निवेशक किसी म्युचुअल फंड योजना का चयन करता है, और इसमें तय सीमा पर निवेश करता है।


म्युचुअल फंड सिप पर कितना ब्याज मिल सकता है?

Mutual Funds आईपी में आप थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके फ्यूचर में एक बड़ा अमाउंट जोड़ कर सकते हैं जिसमें आपको कंपाउंड इंटरेस्ट का भी फायदा मिलता है, म्युचुअल फंड स्टॉक मार्केट के ऊपर वर्क करता है, अगर मार्केट लाइफटाइम हाई रहता है तो आपके करीब 15 से 20% का रिटर्न मिलता है, और मार्केट डाउन साइड में रहता है तो आपको लगभग 12 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न म्युचुअल फंड एसआईपी में मिल जाता है।


म्युचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?

Mutual Funds में इंवेस्टमेंट बहुत जोखिम भरा काम होता है, माना की मार्केट में लगाए पैसों में थोड़ा बहुत ही नुकसान होता है, लेकिन खराब हालात पैदा होने पर पूरा इन्वेस्टमेंट भी डूब सकता है, म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट मार्केट के जोखिमों के अधीन होता है, निवेश करने से पहले कृपया अपने इस एक्सपर्ट की जानकारी और ध्यान से टर्म एंड कंडीशन पढ़े तभी म्युचुअल फंड एसआईपी में इन्वेस्टमेंट शुरू करें।


म्यूचुअल फंड्स में हर महीने ₹1000 निवेश करने पर इतना रिटर्न मिलेगा?

म्युचुअल फंड में आप एक नियमित समय पर पैसा निवेश करने का तरीका है यह सबसे प्रसिद्ध तरीका है ₹1000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड योजना को सरल बनती है, पैसे की औसत लागत लाभ के साथ एसआईपी मोड़ के माध्यम से म्युचुअल फंड में निवेश करने का सबसे अनुकूल तरीका है।

Ex. अगर आप ₹1000 हर महीने म्युचुअल फंड एसआईपी में डालते हैं तो आप इसे 20 साल तक बराबर डालते रहेंगे तो आप टोटल पैसा 240000 जमा करेंगे आपको इस पर 15 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न मिले तो आपको 20 साल बाद 15,15,955 रुपए मिलेंगे।


म्युचुअल फंड सिप मुझे कब लेना चाहिए? 

ऑप्टिमा मनी के MD पंकज मठवाल का कहना है अगर आप अलग-अलग तारीख पर शिप करते हैं तो रिटर्न पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता आप चाहे महीने की 1 तारीख को करें या महीने की लास्ट तारीख को एसआईपी पर कोई खास बदलाव नहीं आता हमें रिटर्न बराबर ही मिलता है सिप हमें तब शुरू करनी चाहिए कि जब हमें भविष्य के लिए चिंता हो जैसे कि बड़ा घर ,गाड़ी, बच्चों की शादी आदि के लिए प्लान के लिए एसआईपी शुरू कर सकते हैं।


म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कितने साल तक रखना चाहिए?

म्युचुअल फंड में निवेश करने का वित्तीय लक्ष्य कम से कम 10 साल तक होना चाहिए क्योंकि यह स्टॉक मार्केट के ऊपर वर्क करता है अगर मार्केट लाइफटाइम डाउन रहता है तो आपको कोई रिटर्न नहीं मिलेगा इसे आपका पैसा माइनस भी हो सकता है जिन निवेशकों का गोल छोटी अवधि के लिए होता है उनको कम से कम 5 वर्ष तक निवेश करना चाहिए।



Read more


iQOO Z9 Price in India and Specifications Before Launch Date दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आईक्यू Z9 लॉन्च से पहले




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ