iQOO Z9 Price in India and Specifications Before Launch Date दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आईक्यू Z9 लॉन्च से पहले



iQOO Z9 Launch Date India

iQOO एक नई सीरीज के तहत 12 मार्च 2024 को एक iQOO Z9 5G फोन को लांच करेगा, जिसमें 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर, 50 एमपी प्रायमरी कैमरा और एंड्रॉयड 14 का लेटेस्ट वर्जन मिलेगा यह iQOO का नया फोन इंडिया में ₹20000 के बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।



iQOO Z9 Specificatons & Storage

यह फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में धांसू होगा क्योंकि यह फोन अब तक का ₹20000 के मिड बजट में तगड़े फीचर्स दमदार 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें 8GB की Lpddr रैम और 128 gb की इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेंगी। और इस फोन में जबरदस्त दमदार फीचर्स नीचे दिए गए टेबल में दर्शाए गए हैं।


FeatureSpecification
Android Versionv14
ConditionGood
Fingerprint SensorSide
Display Size6.67 inch
Display TechnologyIPS LCD Screen
Display QualityAverage
Resolution1200 x 2712 pixels
Pixel Density445 ppi
Peak Brightness1800 nits
Refresh Rate120 Hz
Display NotchWater Drop Notch Display
Rear Camera (Main)50 MP
Rear Camera (Ultrawide)8 MP
Rear Camera (Other)2 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording1080p FHD
Front Camera16 MP
Front Camera SensorSony IMX882
ChipsetMediatek Dimensity 7200
CPU Clock Speed2.8 GHz
CPU CoresOcta Core Processor
RAM8 GB + 4 GB Virtual RAM
Storage128 GB
Expandable StorageMemory Card (Hybrid), upto 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USB PortUSB-C
Battery Capacity5000 mAh
Charging Speed45W Flash Charge



iQOO Z9 Display & Brightness

iQOO Z9 5जी में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी, जो 1800 नाइट्स की ब्राइटनेस और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, यह iQOO Z9 फोन वॉटर ड्रॉप नोच पंचहोल डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रेजोल्यूशन 1200x2712 पिक्स, पिक्सल डेंसिटी 445ppi दी जाएगी।

iQOO Z9 rear and Front Camera

iQOO Z9 फोन में 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया जाएगा इसमें नाइट मॉड, पोट्रेट मॉड, वीडियो मोड जैसे कई अन्य फीचर्स मिलेंगे
iQOO z9 फोन में 4k@30fps 2k@60fps वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे सेल्फी के लिए सिंगल 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जिससे आप 4k @30fps वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.




iQOO Z9 Performance Chipset

iQOO Z9 फोन में Android v14 लेटेस्ट वर्जन के साथ MediaTek की तरफ से आने वाला डायमंडसिटी 7200 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसकी प्राइमरी के क्लॉक स्पीड 2.8GHz सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2.4Ghz तक होगी यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें एक मेमोरी, एक सिम या दो सिम एक साथ यूज कर पाएंगे।


iQOO Z9 Battery & Charging

iQOO Z9 फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 45 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा जिससे यह फोन हंड्रेड परसेंट फुल 45 मिनट में हो जाएगा चार्ज करने के लिए Type C पोर्ट दिया जाएगा।




iQOO Z9 Price Before Launch Date 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iQOO ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस फोन का जबरदस्त क्रिएशन किया है, जहां फोन के दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत भी कंफर्म की गई है। iQOO Z9 का यह मिड बजट सेंगमेंट वाला फोन 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन होगा।






Read Also 



Bank of Baroda: यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की सरकारी बैंक जिसने निवेशक को एक दिन में 4.11 फ़ीसदी रिटर्न दिया







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ