Asus Vivobook 16x Laptop Price India
एसुस की तरफ से एक नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया गया है, जो क्रिएटर इंटरनल एक्सेस के साथ परफॉर्मेंस का जबरदस्त देने वाला है, जिससे यह लैपटॉप काफी फास्ट एवं स्मूथ चलेगा अन्य फीचर्स नीचे दिए गए हैं।
Content Highlights
ASUS VIVOBOOK 16X SPECIFICATION
ASUS VIVOBOOK 16X DISPLAY
ASUS VIVOBOOK 16X PROCESSOR
ASUS VIVOBOOK 16X BATTERY
ASUS VIVOBOOK 16X Additional Features
ASUS VIVOBOOK 16X PORT
ASUS VIVOBOOK 16X ONLINE PRICE
ASUS VIVOBOOK 16X SPECIFICATION
यह लैपटॉप 16GB की LPDDR4 रैम, 512 GB SSD स्टोरेज के साथ आया है, जिसमें रैम की क्लॉक स्पीड 6400 Mhz रहने वाली है, लैपटॉप में PCe 3.0 slot की SSD स्टोरेज दी गई है।
ASUS VIVOBOOK 16X DISPLAY
यह लैपटॉप 16 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1920x1200 pixxel रेजोल्यूशन दिया गया है। तथा ब्राइटनेस की बात करें तो 300 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस 60hz रिफ्रेश रेट 45% NTSC कलर और बेजल लेस इंटेग्लेयर वाली डिस्प्ले मिलती है।
ASUS VIVOBOOK 16X PROCESSOR
यह लैपटॉप Intel की तरफ से आने वाला i5 12TH जेनरेशन प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी क्लॉक फ्रीक्वेंसी 3.30Ghz से 4.40 Ghz तक है, जिसमें NVIDIA GEFORCE RTX3050 ग्राफिक कार्ड 4GB का दिया गया है, यह एसुस का लैपटॉप 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 11 होम और 12 MB कैच मेमोरी के साथ आता है।
ASUS VIVOBOOK 16X BATTERY
यह एसुस का वीवोबुक लैपटॉप 3 पिन 120 वॉट AC चार्जर के साथ आता है, जिसमें 50 Wh Lion बैटरी मिलती है, जिससे लैपटॉप यूजर्स काफी समय तक लैपटॉप को इस्तेमाल कर पाएंगे और 6 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से मिल जाता है।
ASUS VIVOBOOK 16X Additional Features
यह लैपटॉप wife 6E वॉयरलैस लेन कनेक्शन ब्लूटूथ v5.3, web कैमरा की बात करें तो 720 pixxel एचडी कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ मिलता है, और लैपटॉप फुल साइज चिक्लेट कीबोर्ड न्यूमैरिक Keys के साथ आता है।
ASUS VIVOBOOK 16X PORT
इस लैपटॉप मे एक USB 3.2 पोर्ट, एक टाइप सी पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट, एक टाइप A पार्ट, एक 3.5 ऑडियो जैक, एक डीसी IN पोर्ट और एक HDMI 2.0 पोर्ट देखने को मिलता है।
ASUS VIVOBOOK 16X ONLINE PRICE
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप को ऑनलाइन बाय कर सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर खरीदने से आपको 23% का डिस्काउंट मिलेगा जिससे यह लैपटॉप आपको मात्र 75,990 में मिलेगा यह एक गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तगड़े दिए गए हैं, अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप इस लैपटॉप को EMI पर खरीद सकते हैं इसके लिए आपको कुछ ऑफर दिए गए हैं।
Read Also
Samsung launches Galaxy F15 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च AmoLED डिस्प्ले के साथ 6000 mAh बड़ी बैटरी
POCO X6 5G पंचहोल वाली OLED डिस्प्ले और 64 एमपी प्राइमरी कैमरा वाला आया फोन रियलमी की करेगा छुट्टी
0 टिप्पणियाँ