Mutual Funds SIP: सात ऐसे म्युचुअल फंड जिन्होंने निवेशक की झोली भरी पैसों को कई गुना करके, पढ़े संपूर्ण खबर।


 

Mutual Funds SIP: सात ऐसे म्युचुअल फंड जिन्होंने निवेशक की झोली भरी पैसों को कई गुना करके, पढ़े संपूर्ण खबर।

म्युचुअल फंड एसआईपी से आप भविष्य में अपनी कुछ प्लानिंग कर सकते हैं जैसे कि बड़ा घर लेना, गाड़ी लेना, बच्चों की शिक्षा आदि के लिए आप म्युचुअल फंड में एसआईपी शुरू कर सकते हैं। आज हम ऐसे सात म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से अधिक इन्वेस्टर को रिटर्न दिया है।

यह म्युचुअल फंड लॉन्ग टाइम में आपकी बेल्ट क्रिएट कर सकते हैं जिससे आप फ्यूचर प्लानिंग के तहत अपना गोल सेट कर सकते हैं


1. Quant Small Cap Fund Plan Growth

यह फंड अपनी स्मॉल कैप कैटेगरी में लगातार सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है, पिछले 5 वर्षों में स्मॉल कैप फंड के बीच सबसे अधिक रिटर्न देने वाला पॉपुलर म्युचुअल फंड बना है, इस क्वांट स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में कम से कम 5 वर्षों तक निवेश करने वाले इन्वेस्टर को 38.76% परसेंट का रिटर्न मिला है।


2. Parag Parikh Flexi Cap Fund

यह एक इक्विटी म्युचुअल फंड है जिसमें फंड मैनेजर पैसों को अपने हिसाब से स्मॉल कैप, मिड कैप, लार्ज कैप में निवेश करते हैं। इसमें फंड मैनेजर इस बात पर निर्भर नहीं होते की कौन सी कैटेगरी में कितने परसेंट इन्वेस्ट करना है, पिछले 3 वर्षों में म्युचुअल फंड ने निवेश हुए पैसों पर 24.35 फीसदी रिटर्न दिया है।


3. Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund

यह आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड हाइब्रिड श्रेणी के अंतर्गत आता है, जिसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर को तीन वर्षों में सबसे ज्यादा 42.43% परसेंट का रिटर्न मिला है। यह फंड अपने समय पर जोरदार परफॉर्मेंस के साथ भागता है, जिससे निवेशक इस म्युचुअल फंड को Sectoral Mutual फंड कहते हैं।


4. Nippon India Small Cap Fund

निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 वर्षों में औसतन 27.41 फ़ीसदी सालाना रिटर्न दिया है, इस म्युचुअल फंड में 10 साल पहले 10 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उन पैसों की टोटल वैल्यू 1.22 करोड रुपए हो गई होती यह निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड में मिनिमम निवेश एसआईपी ₹100 से शुरू होता है, और लमसम इन्वेस्टमेंट ₹1000 से होता है।


5. Axis Small Cap Fund Direct Growth

यह फंड स्मॉल कैप कंपनी में पैसों को निवेश करता है जिससे 3 वर्षों में इन्वेस्टर को 29.47 फीसदी रिटर्न दिया है, इस म्युचुअल फंड में मिनिमम एसआईपी शुरू ₹100 से होती है। अगर आप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करते हो तो मेरा मानना है कि आप कम से कम 5 वर्ष तक अवश्य निवेश करें जिससे आपको ठीक-ठाक रिटर्न मिलेगा ।


6. ICICI Prudential Nifty 50 Index Fund

यह फंड भारत की सबसे बड़ी 50 कंपनियों में पैसे को निवेश करता है जिससे आपके पैसों पर रिस्क कम हो जाता है क्योंकि यह इंडेक्स म्युचुअल फंड है जो बड़ी-बड़ी कंपनियों में ही पैसे को निवेश करता है, 3 वर्षों में 20.19% परसेंट का इस म्युचुअल फंड ने रिटर्न दिया है। जिसमें मिनिमम निवेश ₹100 से शुरू होता है।


HDFC Balanced Advantage Fund

यह एचडीएफसी का हाइब्रिड कैटेगरी में आने वाला म्युचुअल फंड है, जो निवेशक के पैसे को स्मॉल कैप, मिड कैप, लार्ज कैप जैसी कंपनियों में निवेश करता है। इस म्युचुअल फंड ने पिछले 5 वर्षों में 20.25 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है, जिसमें मिनिमम निवेश 100 रुपए से शुरू होता है, और इसकी NAV का रेट 486.46 रुपए चल रहा है


Mutual Funds Nivesh Deemat Account

म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है बिना डिमैट अकाउंट के म्युचुअल फंड में निवेश नहीं कर सकते हैं। अगर आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप मेरे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Grow App में अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपनी एक फोटो अपलोड करके KYC करनी पड़ती है। और आपका अकाउंट सक्सेसफुली ओपन 24 घंटे में कर दिया जाएगा।


Open New Deemat Account 





Impact-Site-Verification: 16da8005-ce39-4077-a5a5-0f2ea43393cd

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ