Lava Blaze Curve 5G Launch Date Specifications मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 वाला चिपसेट 33 वॉट फास्ट चार्जिंग



Lava Blaze Curve 5G Launch Date & Specifications मार्च 2024 में कई कंपनियां अपने-अपने अंदाज में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं इनमें से एक लावा कंपनी एक तगड़ा प्रोसेसर वाला Lava Blaze Curve 5G फोन लॉन्च करने जा रही है जिसकी लॉन्च डेट 5 मार्च 2024 रखी गई है।


Lava Blaze Curve 5G Specifications

यह फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ 1080@ 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा जो मुझे एक प्लस पॉइंट लगा जिसमें 8GB की LPDDR4 रैम, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा फोन में 6GB की वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी, अन्य 5G फीचर्स नीचे दिए गए टेबल में दर्शाए गए हैं।


FeatureSpecification
Display
Size6.7 inch
TypeAMOLED
Resolution1080 x 2460 pixels
Pixel Density396 ppi
Brightness950 nits
Color Gamut105% NTSC
Refresh Rate120 Hz
HDR SupportHDR, HDR10, HDR10+, Widevine L1
Camera
Rear Camera64 MP + 2 MP + 2 MP Triple
Video Recording1080p @ 30 fps
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7050
Processor2.6 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 6 GB Virtual
Storage128 GB Inbuilt
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging33 Watt


Lava Blaze Curve 5G Display

फोन में 6.7 इंच की Full AmoLED Curve बेजललेस वाली पंचहोल डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 1080x2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ नजर आएगी जिसमें 950 नाइट्स ब्राइटनेस और 120hz रिफ्रेश रेट,एचडीआर एचडीआर 10, एचडीआर 10 प्लस आदि का सपोर्ट मिलेगा।




Lava Blaze Curve 5G Camera

यह फोन 64MP+2MP+2MP ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ नजर आएगा जिसमे 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का वाइड एंगल कैमरा, 2 एमपी का माइक्रो कैमरा दिया जाएगा जिससे आप 1080@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे और सेल्फी के लिए 16 एमपी का सिंगल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा जो 1080@30fps, 1080@ 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा।




Lava Blaze Curve 5G Battery & Charging

यह फोन 5000 mAh की लिथियम बैटरी के साथ आएगा जिसका बैटरी बैकअप 6 से 10 घंटे का होने वाला है,जिसमें चार्ज करने के लिए 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा यह Lava Blaze Curve 5G फोन Type C पोर्ट के साथ लांच किया जाएगा।

Lava Blaze Curve 5G Connectivity

यह फोन 5G ,4G  network कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसमे Bluetooth v5.2 देखने को मिलेगा।

Lava Blaze Curve 5G Processor

इस फोन में मीडियाटेक की तरफ से आने वाला Dimensity 7050 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.6Ghz होने वाली है, साथ Lava Blaze Curve 5G फोन में Android 13 का अपडेटेड वर्जन दिया जाएगा




Read Also 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ