Vivo Y100 5G फ़ोन इतने कीमत पर मिल रहा है, जिसमें ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ MediaTek डाइमेंसिटी वाला चिपसेट

 

vivo y100 5G

Vivo Y100 5G Price in India : वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y100 5G को ही कम कीमत खरीद सकते हैं। यह फोन दिसंबर में भारतीय मार्केट मेंलॉन्च हुआ था।

फ्लिपकार्ट या अमेजन की वेबसाइट पर इस फोन को ले सकते है, अगर आप भी कम बजट में एक बढ़िया फीचर्स वाला फोन खोज रहे हैं, तो वीवो y100 5G के तरफ जा सकते हैं आज के इस टॉपिक में आपको vivo y100 5G प्राइस इन इंडिया के बारे में , तथा फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देंगे।


Highlights फीचर्स

1. VIVO Y100 Price in India

2. VIVO Y100 5G Display

3. VIVO Y100 5G Camera

4. VIVO Y100 5G  Processor 

5. VIVO Y100 5G Charger & Battery 

6. VIVO Y100 5G Compression 

7. VIVO Y100 5G Review specifications


vivo y100


Vivo Y100 5G Price in India

Vivo के इस बेहतरीन फीचर्स वाले vivo y100 5G की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 21,500 में मिलेगा। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है , इस फोन को खरीदने पर आपको 1075 का तुरंत डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।और आपके 1075 रुपए बच जाएंगे।


Vivo Y100 5G Display

Vivo के इस स्मार्टफोन में सेक्स 6.3 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है,जिसका रिजोज्यूशन 2400x1080 पिक्सल है। और 90hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। और ब्राइटनेस 1300 nits एचडीआर 10 प्लस की है। 


Vivo Y100 5G Camera

Vivo Y100 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मिल रहा है,जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसका अपर्चर रेसियो (f/1.7)है, 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा अपर्चर रेसियो (f/2.4) और 2 मेगापिक्सल का Depth सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर रेशियो (f/2.4) है।

फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया है, जिसका अपर्चर रेसियो (f/2.0) है।

फीचर्स की बात करे।

64 MP, Live Photo, Time Lapse, panorama, portrait pro, Night mode, slow motion, vlog movie, Dual view Exposure ।


 vivo y100


VIVO Y100 5G  Processor (प्रोसेसर)

VIVO Y100 5G मैं मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 ऑक्टा कोर 2.4Ghz का प्रोसेसर दिया गया है। यह गेमिंग प्रोसेसर है और मल्टीटास्किंग के लिए काफी बेहतर है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 के OS पर काम करता है। यह 5G प्रोसेसर है,जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।


VIVO Y100 5G Charger and Battery 


Vivo के Y100 में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें आपको 4500 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ और 44W का फ्लैश चार्जर USB Type-C पोर्ट के साथ देखने को मिल जायेगा। इस फोन को पूरा 100% चार्ज होने में लगभग 50 मिनट का समय लग सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें। तो फुल चार्ज पर इस फोन, को 5 घंटे से लेकर 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।


vivo y100


Vivo y100 5G Compresion 


Vivo के इस नए स्मार्टफोन, Vivo Y100  का मुकाबला भारतीय मार्केट में Vivo y200 5G, Moto Edge 30 और realme 11 प्रो 5G से है। ये तीनों स्मार्टफोन, इसी बजट में लॉन्च हुए हैं। और फीचर भी लगभग बराबर ही है। कृपया आप इन स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं।



Read more 


Samsung Galaxy F04 Specifications : रिपब्लिक डेज 2024 सेल में स्मार्टफोन पर रूपए 7000 तक का डिस्काउंट, कीमत बस इतनी जाने


Motorola G32 फोन में यूजर्स को 47% डिस्काउंट मिल रहा है अभी ख़रीद ले मोटोरोला फ़ोन को चल रही सेल



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ