Upcoming Phone 5G in February 2024 : इंडिया में न्यू अपकमिंग फोन फरवरी 2024 बजट सेगमेंट में तगड़े फीचर्स, धांसू बैटरी बैकअप।


Motorola G34 5G



 Upcoming Phone 5G in January 2024 : इंडिया में न्यू अपकमिंग फोन जनवरी 2024 बजट सेगमेंट में तगड़े फीचर्स, धांसू बैटरी बैकअप।


अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि आज 9 जनवरी को मोटरोला की तरफ से एक बजट सेगमेंट में नया फोन लॉन्च हुआ है, यह फोन Motorola G34 5G है।


जाने मोटोरोला G34 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Moto G34 5G में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्पले  500 nits दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600x720 पिक्सल है।

रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120 hz का यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आया है।

1. Ice Blue

2. Charcoal Black

3. Ocean Green


Motorola G34 5G


Motorola ने यह फोन Double वेरिएंट में लॉन्च किया है।

पहले वेरिएंट की बात करें तो उसमें 4 जीबी की LPDDR4X रैम तथा 128GB की स्टोरेज दी गई है इसकी कीमत ₹10,999 रखी है, वहीं दूसरे वेरिएंट की बात करें तो उसमें 8GB की रैम LPDDR4X तथा 128 GB की स्टोरेज दी गई है, और इसका प्राइस 11999 रखा है। इस फोन में 1tb की मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं, यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। जिसमें दो नैनो सिम एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।


Motorola G34 5G में चिपसेट

Moto G34 मैं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G ऑक्टाकोर 2.2Ghz का 950 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर और GPU ADreno 619 दिया गया है। यह 5G फोन गेमिंग के लिए ठीक-ठाक है।


Motorola G34 में चार्जर, बैटरी और कैमरा 


मोटो g34 में चार्जिंग की बात करें तो 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है और चार्जर बॉक्स में 20 वाट का दिया गया है। फुल चार्ज होने में एक से डेढ़ घंटे लगते हैं। 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया, और फ्रंट कैमरा 16 में मेगापिक्सल का है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 14 का सपोर्ट दिया गया है।


Motorola G34 5G कनेक्टिविटी


Moto G 34 5G में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos राइट साइड में दिया गया है। साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जिसका वजन 180 ग्राम है यह वाटर प्रोटेक्शन IP52 में रेसिस्टेंट के साथ आता है।


2. POCO X6 : पोको x सीरीज का फोन 11 जनवरी को लांच किया जाएगा फ्लिपकार्ट पर पोको X सीरीज की एक  माइक्रो लिस्ट पर पोको X सीरीज की डिटेल ली गईं है। यह स्मार्टफोन 2.0 गेमिंग ऑप्टिमाइजेशन से लैस होगा पोको एसेसरीज के मॉडल में 120hz का डिस्प्ले देने की उम्मीद लग रही है। poco x सीरीज में कैमरे आईओएस सपोर्ट में 64 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।


3. OPPO RENO 11 : ओप्पो रेनो की सीरीज इंडिया में 12 जनवरी को लांच होने जा रही है फीचर्स स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो रेनो 11 में 120hz वाली 6.6 इंच OLED डिस्प्ले के जिसके साथ पंचहोल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।


4. INFINIX SMART 8 : Infinix का यह फोन इंडिया में 13 जनवरी को लांच किया जा सकता है। जिसमें 6.6 inch एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला 90hz का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो उसमें 13 एमपी का रीयर कैमरा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, और पावर के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।  Dededcated सिम स्लॉट मिलेगा।


Motorola g34 5G






Read more






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ