Mutual Funds में कम से कम एक SIP ज़रूर शुरू करे क्यूंकि इससे हर महीने छोटा-छोटा अमाउंट अच्छे return के साथ मिल कर लम्बे समय में आपके पास एक बड़ा अमाउंट जमा हो जायेगा। Groww में Direct म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है जिसके लिए कोई फीस या कमीशन नहीं देना होता है।
ज़्यादातर म्यूच्यूअल फण्ड के return पिछले 5-10 सालों में गोल्ड, एफडी और रियल एस्टेट से काफी अच्छे रहे है और इसमें Liquidity भी है की जब चाहे पैसे निकाल सकते है और स्टॉक मार्किट के जितना रिस्क भी नहीं है।
Content Highlights
(i) HDFC Small Cap Funds Direct Growth
(ii) HDFC Index S&P BSE Sensex Direct Growth Plan
(iii) HDFC Midcap Opportunities Direct Growth Plan
(iv) HDFC Flexi Cap Direct Plan Growth
(v) HDFC Multi Cap Fund Direct Growth
(vi) HDFC ELSS Tax Saver Direct Plan Growth
HDFC के टॉप 6 Mutual Funds जिन्होने दिया इन्वेस्टर को शानदार मुनाफा
1. HDFC Small Cap Funds Direct Growth
इस स्मॉल कैप फंड में निवेशक को पिछले कुछ वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है, स्मॉल कैप इक्विटी फंड में 1 महीने में 3.30 परसेंट रिटर्न, 6 महीने में 19.88 फीसदी रिटर्न, 1 साल में 51.52 फीसदी रिटर्न, 3 साल में 37.10 फ़ीसदी रिटर्न, 5 साल में 24.59 फीसदी रिटर्न और 2014 से अब तक एचडीएफसी स्मॉल कैप में 21% से ज्यादा सालाना रिटर्न दिया है।
Small Cap |
2. HDFC Index S&P BSE Sensex Direct Growth Plan
इस सेंसेक्स ग्रोथ प्लान में निवेशक को काफी ज्यादा रिटर्न मिला है महज कुछ वर्षों में निवेशक इसमें निवेश करके करोड़पति बन गए हैं एक महीने में यह इंडेक्स फंड 1.3% नीचे गिरा है, वही 6 महीने में इस इंडेक्स फंड में 6.92 फीसदी रिटर्न, 1 साल में 18.73 फीसदी रिटर्न, 3 साल में 14.59 फ़ीसदी रिटर्न, 5 साल में 15.43 फीसदी रिटर्न और 2013 से अब तक इस फंड ने 13.42 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।
Index Funds |
3. HDFC Midcap Opportunities Direct Plan Growth
यह फंड शेयर मार्केट में इक्विटी मिड कैप फंड है, जो जो मीडियम रिस्क पर काम करता है। एचडीएफसी मिडकैप फंड ने 1 महीने में निवेशक को 4.07 परसेंट रिटर्न, 6 महीने में निवेशक को 23.20 परसेंट रिटर्न, 1 साल में निवेशक को 49.98% रिटर्न, 3 साल में निवेशक को 32.32% रिटर्न, 5 साल में इन्वेस्टर को 24.97 परसेंट रिटर्न और 2013 से अब तक इस मिडकैप फंड ने 21.05% परसेंट से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है।
Midcap Opportunities |
4. HDFC Flexi Cap Direct Plan Growth
यह फंड अपनी परफॉर्मेंस से ज्यादा रिटर्न दे रहा है यह फ्लेक्सी कैप फंड ने निवेश करने वाले को शानदार एवं जबरदस्त रिटर्न दिया है। एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में निवेशक को 1 महीने में 2.08% रिटर्न, 6 महीने में निवेशक को 17.05% रिटर्न, 1 साल में निवेशक को 32.64 परसेंट रिटर्न, 3 साल में निवेशक को 27.64 परसेंट रिटर्न, 5 साल में इन्वेस्टर को 20.10% परसेंट का सालाना रिटर्न दिया है।
Flexi Cap |
5. HDFC Multi Cap Fund Direct Growth
यह मल्टी कैप फंड सितंबर 2021 में एचडीएफसी ने लांच किया था हालांकि यह फंड ने अपना परफॉर्मेस काफी बढ़िया दिखाया 1 महीने में इन्वेस्टर को 2.51 फ़ीसदी रिटर्न 6 महीने में इन्वेस्टर को 21.05 फीसदी रिटर्न, 1 साल में इन्वेस्टर को 44.80 फीसदी रिटर्न दिया है तथा अपने ऑल टाइम हाई में इस फंड ने 50.15% का रिटर्न दिया है।
Muticap |
6. HDFC ELSS Tax Saver Direct Plan Growth
इस टैक्स सेवर फंड में निवेशक को निवेश करने पर 3 साल का Lock in पीरियड रहता है यह फंड काफी जबरदस्त शानदार रिटर्न कुछ सालों से दे रहा है, एक महीने में इन्वेस्टर को 2.61 फ़ीसदी रिटर्न, 6 महीने में इन्वेस्टर को 19.66 फीसदी रिटर्न, 1 साल में इन्वेस्टर को 35.49 फ़ीसदी रिटर्न, 3 साल में इन्वेस्टर को 25.67 फ़ीसदी रिटर्न 5 साल में इन्वेस्टर को 18.77% रिटर्न और 2013 से अब तक इस Tax Saver फंड ने 15.50% से ज्यादा का सालाना तगड़ा रिटर्न दिया है।
Elss Saver |
0 टिप्पणियाँ