1000 रुपए हर महीने म्युचुअल फंड के अंदर डालना शुरू कर देते हैं तो 20 साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा, ज्यादातर निवेशक का यही सवाल होता है आज हम आपको कुछ म्युचुअल फंड स्कीम की जानकारी देंगे जिससे आपकी सारी प्रोब्लम क्लियर हो जायेगी तो आई फिर ज्यादा न देरी करते हुए इसके बारे में जानकारी शुरू करते हैं।
कुछ सालों में म्युचुअल फंड में एसआईपी को लेकर काफी ज्यादा उछाल आया है, 46000 करोड रुपए से ज्यादा म्युचुअल फंड में 2023 में एसआईपी शुरू किया गया।
HDFC MidCap Opportunities Fund
यह मिडकैप कंपनियों में पैसा इनवेस्ट करता है इसके रिटर्न के बारे में बात करें, तो पिछले 6 महीना में इस फंड ने 25.44 परसेंट रिटर्न, 1 साल में फंड ने 53.18 परसेंट रिटर्न, 3 साल में फंड ने 31.28% रिटर्न, 5 साल में 26.18% रिटर्न और अपने पूरे समय में 21.94 परसेंट का सालाना रिटर्न दिया है।
Nippon India Large Cap Fund
यह फंड देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपना पैसा मैनेज करता है इस फंड के रिटर्न के बारे में बात करें तो 6 महीने में इस लार्ज कैप फंड ने 17.25 परसेंट रिटर्न,1 साल में फंड ने 37.50 परसेंट रिटर्न, 3 साल में फंड ने 22.95 परसेंट रिटर्न, और 2013 से अब तक इस फंड ने 16.85 परसेंट का सालाना रिटर्न दिया है।
Parag Parikh Flexi Cap Fund
यह फंड फ्लेक्सी कैप फंड है, जो लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप सभी जगह पर पैसा इनवेस्ट करता है। इस फंड ने पिछले कुछ महीनो में जबरदस्त रिटर्न दिया, 1 साल में 40.50% रिटर्न, 3 साल में फंड में 23.52 परसेंट रिटर्न, और 5 साल में इस फ्लैक्सी कैप फंड ने 24.18% रिटर्न दिया वही 2013 से अब तक यह फंड 20.69 परसेंट का सलाना रिटर्न दे चुका है।
हमने आपको इन तीन म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी दी इनके CAGR की बात करें, तो वह 15% से 25% सलाना ज्यादा का देखने को मिला है है, इस हिसाब से अगर आप ₹1000 की म्युचुअल फंड में एसआईपी शुरू करते हैं तो 15% हिसाब से सालाना रिटर्न मिले, तो आप जमा 2,40,000 रुपए करेंगे और रिटर्न के रूप में आपको 12,75,955 रुपए मिलेंगे और 20 वर्ष बाद आपको टोटल अमाउंट 15,15,955 रुपए मिलेगा।
अगर आपको 19% के हिसाब से सालाना रिटर्न मिले तो आप कुल जमा 2,40000 करेंगे और रिटर्न के रूप में आपको 24,79,657 रुपए मिलेंगे और 20 साल बाद आपको टोटल अमाउंट 27,14,657 रुपए मिलेगा।
अगर आपको 22 परसेंट के हिसाब से सालाना रिटर्न मिले तो आप कुल जमा 2,40,000 करेंगे और रिटर्न के रूप में आपको 40,51,948 रुपए मिलेंगे और 20 साल बाद आपको टोटल अमाउंट 42,91,948 रुपए मिलेगा।
अगर आपको 17% के हिसाब से सालाना रिटर्न मिले तो आप कुल जमा रुपए 4,20,000 करेंगे और रिटर्न के रूप में आपको 17,82,917 रुपए मिलेंगे और 20 साल बाद आपको टोटल अमाउंट 20,22,917 रुपए मिलेगा
आपको पता है म्युचुअल फंड से कितना अच्छा रिटर्न मिल सकता है इतना कहीं भी नही रिटर्न दिया गया है जैसे सेविंग अकाउंट, एफडी, पीपीएफ अकाउंट
0 टिप्पणियाँ