motorola G24 |
Motorola G24 Power Specifications India
मोटोरोला की तरफ से बजट सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च किया गया है, यह फोन अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन और एंड्रॉयड v14 न्यू ऑपरेटिंग सिस्टम फंटच ओएस 14 पर काम करता है, यह फोन 5G फोन नहीं, यह फोन सिर्फ 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया तथा यह फोन यूजर्स को धांसू बैटरी बैकअप देने वाला है क्योंकि इस फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी और प्रोसेसर धांसू दिया गया है।
Feature | Specification |
---|---|
General | Android v14 |
Thickness | 8.9 mm |
Weight | 192 g |
Fingerprint Sensor | Side |
Display | 6.58 inch, IPS LCD Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 405 ppi |
Display Features | Anti Fingerprint Coating, Water Repellent Design, HDR10, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display |
Camera | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 8 MP |
Processor | Mediatek Dimensity 1080 Chipset, 2.6 GHz Octa Core |
RAM | 8 GB |
Inbuilt Memory | 128 GB |
Expandable Memory | Memory Card (Hybrid), up to 1 TB |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
USB | USB-C v2.0 |
Battery | 6000 mAh |
Charging | 18W Fast Charging |
मोटोरोला G24 पावर फोन दो कलर ऑप्शन में यूजर्स मिलेगा
1. Glacier Blue
2. Ink Blue
Content Highlights
Motorola G24 Power RAM & Storage
Motorola G24 Power Display
Motorola G24 Power Camera
Motorola G24 Power Processor
Motorola G24 Power Battery & Charger
Motorola G24 Power Price in India
Motorola G24 Power Buy Online
G24 motorola |
Motorola G24 Power RAM & Storage
यह फोन मोटो की तरफ से दो वेरिएंट में आएगा जो पहला वेरिएंट 4GB की रैम तथा 128GB की स्टोरेज के साथ मिलेगा वहीं दूसरा वेरिएंट में 8GB की रैम और 128 GB की स्टोरेज मिलेगी इस फोन में 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
Motorola G24 Power Display Design
मोटरोला G24 फोन में डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाली पंच होल डिस्पले मिलेगी। जिसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 1612 x720 पिक्सल तथा 90hz का रिफ्रेश रेट मिलेगी
अगर क्वालिटी की बात करें तो यह डिस्प्ले काफी अच्छी होगी इसमें आप 1080 पिक्सल के एचडी प्लस वीडियो जैसे यूट्यूब वीडियो, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, फेसबुक वीडियो, व्हाट्सएप वीडियो, movie आदि आसानी से देख सकते हैं।
Motorola G24 Power Camera
मोटोरोला g24 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है और कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें Night vision, portrait mode, live filters, panorama, pro mode, dual capture short, Google lens, HDR mode, Time lepse, slow motion
वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, और रियर साइड में एक फ्लैश दी गई है।
Motorola G24 Power Chipset
मोटोरोला के फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक की तरफ से आने वाला G85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्टज है।
यह प्रोसेसर एंड्रॉयड v14 पर कार्य करता है जो बहुत फास्ट और स्मूथनेस को काफी बढ़ता है, यह प्रोसेसर सिर्फ 4G को सपोर्ट करता है खासकर यह चिपसेट गेमिंग यूजर्स को काफी ज्यादा क्षमता प्रदान करता है क्योंकि यह मीडियाटेक G85 चिपसेट गेमिंग प्रोसेसर है।
motorola G24 |
Motorola G24 Power Battery & Charger
मोटोरोला ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इस फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 8 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप आराम से निकाल देती है तथा इसमें 33 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा और बॉक्स के साथ 30 वाट का चार्जर और एक टाइप C केबल आएगी।
Motorola G24 |
Motorola G24 Power Sim Slot & Price
यह फोन डेडीकेटेड सिम स्लॉट के साथ आएगी जिसमें दो सिम एक मेमोरी कार्ड लगा सकेंगे इंडिया में प्राइस की बात करें तो यह फोन दो प्राइस में मिलेगा 4GB की रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8999 और 8GB रैम की 128GB स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 9999 होगी यह फोन Motorola G24 पावर को आप 7 फरवरी से फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से खरीद पाएंगे
Motorola G24 |
Motorola G24 Power Buy Online
इस स्मार्टफोन को आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको ₹450 का डिस्काउंट मिलेगा और आपके 450 रुपए बच जाएंगे
अपनी राय
इस फोन में यूजर्स को काफी बड़ी अल्ट्रा डिजाइन वाली डिस्प्ले 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मीडियाटेक g85 का चिपसेट मिल रहा है क्यों ना इस फोन को एक बार ट्राई करके देखा जाए क्योंकि यह मोटोरोला की तरफ से आने वाला बजट सेंगमेंट में न्यू और लेटेस्ट स्मार्टफोन है
0 टिप्पणियाँ