Motorola G32 Price & Specifications
अगर आप ₹10000 के बजट में एक अच्छा 4G फोन खोज रहे हैं, जिसमें अच्छा कैमरा, फुल एचडी डिस्प्ले और पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई हो तो आप मोटरोला G32 की तरफ जा सकते हैं, यह एक ऐसा फोन है जिसमें बजट के साथ तगड़े फीचर्स और फास्ट 4G कनेक्टिविटी दी गई है और अन्य तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जो नीचे टेबल में दर्शाए गए हैं।
मोटोरोला G32 फोन पर अभी 47% परसेंट का डिस्काउंट चल रहा है जिसके चलते आप इस फोन को तुरंत खरीद लें क्योंकि अभी सेल में बहुत सस्ता फोन बाद में महंगा हो जाएगा।
Feature | Specification |
---|---|
General | Android v12 |
Thickness | 8.49 mm |
Weight | 184 g |
Fingerprint Sensor | Side-mounted |
Display | 6.55 inch IPS LCD Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 405 ppi |
Refresh Rate | 90 Hz |
Display Type | Punch Hole |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple |
Front Camera | 16 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 680 |
Processor | Octa-core, 2.4 GHz |
RAM | 4 GB |
Inbuilt Memory | 64 GB |
Memory Card | Up to 1 TB (Hybrid) |
Connectivity | 4G, VoLTE |
Bluetooth | v5.2 |
Wi-Fi | Yes |
USB | USB-C |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Fast Charging | 33W |
MOTOROLA G32 SPECIFICATIONS
मोटरोला G32 फोन चार कलर ऑप्शन में मार्केट में आता है, जिसमें मिनरल ग्रे, रोज गोल्ड, साटन मेहरून, साटन सिल्वर आदि कलर दिए गए हैं।
MOTOROLA G32 फोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें पहले वेरिएंट में 4GB की रैम 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8GB की रैम 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है, यह फोन में आप एक TB की मेमोरी कार्ड अलग से लगा सकते हैं यह फोन डेडीकेटेड सिम स्लॉट के साथ आता है जिसमें दो सिम एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
MOTOROLA G32 DISPLAY
मोटोरोला G32 फोन की डिस्प्ले की बात करें, तो इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले जिसका रिजॉल्यूशन 2400*1080 पिक्सल मिलती है वही फोन में 90hz रिफ्रेश रेट और 20:9 एक्सपेक्ट रेशियो, 89.8% बॉडी टू रेसियो सपोर्ट मिलता है।
MOTOROLA G32 CAMERA
यह फोन 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में आता है ,जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का वाइड एंगल कैमरा, 2 एमपी का माइक्रो कैमरा मिलता है, वही सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है। यह फोन डिजिटल जूम, नाइट मॉड, पोट्रेट मॉड, माइक्रो विज़न, स्लो मोशन, टाइमलेप्स जैसी कई और तगड़े फीचर्स के साथ आता है।
MOTOROLA G32 BATTERY, CHARGER
मोटरोला फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो बैटरी की खपत को बढ़ाती है जिससे यूजर्स को मल्टीटास्किंग और डाटा प्रोसेसिंग के लिए दिक्कत होती है इसी दिक्कत को सॉल्व करते हुए मोटोरोला ने इसमें 5000 mAh की बड़ी लिथियम बैटरी दी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो 8 से 10 घंटे का यूजर्स को बैटरी बैकअप का मिल जाता है।
MOTOROLA G32 PROCESSOR
मोटरोला G32 बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन का 680 प्रोसेसर दिया है जो 2.4Ghz हायर क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड V12 पर आधारित है जिसमें 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के ओएस अपडेट मिलते रहेंगे ऐसा कंपनी ने वादा किया है।
Motorola G32 Price in India
वही दूसरे वेरिएंट में 8GB की रैम 128GB स्टोरेज के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है जिसकी कीमत ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 47% डिस्काउंट पर यह फोन आपको 9,999 मिलेगा अगर आपके पास डीबीएस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो फोन पर आपको ₹1100 का स्टैंड डिस्काउंट मिलेगा।
Oppo F27 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगी सुपर AmoLED डिस्प्ले के साथ MediaTek डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट
लॉन्च हुआ Oppo का धाकड़ 5G फ़ोन, 6GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा 32MP का DSLR कैमरा
VIVO T3 Lite 5G: एक शानदार स्मार्टफोन जो दे रहा है बेहतरीन फीचर्स, जानिए सभी डिटेल्स
मात्र 10,499 रूपए में launch हुआ 4GB रैम+128GB स्टोरेज वाला Realme Narzo N65 5G smartphone
Nothing Phone 2a Plus नथिंग का 50+50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फ़ोन
VIVO v29 Pro 5G स्मार्टफोन दमदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ सीधे Redmi को टक्कर देगा।
0 टिप्पणियाँ