Infinix Hot 40i Launch Date, Price & Specifications: नया बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ Hot सीरीज फोन जिसमें 32 एमपी फ्रंट कैमरा और 5000 mAh बड़ी बैटरी, जानें कीमत

 


Infinix Hot 40i Launch Date, Price & Specifications इंफिनिक्स ने हॉट सीरीज में एक नया फोन लॉन्च किया है, जो साल के दूसरे महीने में लॉन्च हुआ। यह फोन ₹10000 के बजट में धमाकेदार फीचर्स और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। तथा इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।




Infinix Hot 40i Specifications

इस फोन में 8GB की वर्चुअल रैम तथा 8GB की रैम और 256 gb की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।इंफिनिक्स Hot 40i फोन में डेडीकेटेड सिम स्लॉट का सपोर्ट मिलता है जिसमें दो सिम एक मेमोरी कार्ड एक साथ लगा सकते हैं।


CategorySpecification
General
Thickness / Weight8.3 mm / 190 g
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
Size / Type6.6 inch, IPS
Resolution720 x 1612 pixels
Pixel Density269 ppi
Brightness / Contrast RatioUp to 480 NITS / 1500:1
ProtectionPanda Glass
Refresh Rate / Sampling Rate90 Hz / 180 Hz
Camera
Rear50 MP + 0.08 MP Dual
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front32 MP
Technical
Chipset / ProcessorUnisoc T606 / 1.6 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 2 TB
Connectivity
Network4G, VoLTE
Bluetooth / WiFiv5.0 / Yes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity / Charger5000 mAh / 18W Fast Charger


Infinix Hot 40i Display

यह फोन 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजोल्यूशन 1612x720 पिक्सल और 90hz का रिफ्रेश रेट 180hz टच सैंपलिंग रेट, 480 नाइट्स की ब्राइटनेस दी गई है।


Infinix Hot 40i Camera

इस फोन में 50MP+AI Lens डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का Ai लेंस दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है साथ ही इसमें फीचर्स की बात करें तो Super Night Mode, AI Cam, Beauty, Portrait, Slow motion, Time Lapse, HDR, Ultra HD Video Pro अन्य तगड़े और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।




Infinix Hot 40i Processor

यह फोन Unisoc T606 ओक्टाकोर को चिपसेट के साथ आता है, जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 1.6Ghz तक है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v13 पर रन करता है।


Infinix Hot 40i Battery & Charging

यह फोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिससे 10 से 12 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से  यूजर्स को मिल जायेगा और यह फोन 18 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में आता है।




Infinix Hot 40i Price in India

यह फोन साल के दूसरे महीने में लॉन्च हुआ है जिसमें 8GB की रैम 256gb की स्टोरेज जैसे कई अन्य तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। जो फोन को काफी बेहतर मल्टी टास्किंग के लिए अच्छा बनाती है।

फोन की कीमत के बारे में बात करें तो आप इस स्मार्टफोन को अमेजॉन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं फ्लिपकार्ट पर आपको 9% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे यह फोन की कीमत केवल 9,999 रुपए है। अगर आपके पास Axis, HDFC, ICICI , SBI Bank क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड है तो आपको ₹1000 का OFF देखने को मिलेगा।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ