1 करोड रुपए भविष्य में इकट्ठा होने में टोटल टाइम कितना लगेगा मंथली एसआईपी 3000 से शुरू हो पढ़े पूरी खबर.......



अगर आप म्युचुअल फंड के जरिए अमीर बनना चाहते हैं तो लंबे समय तक थोड़ा-थोड़ा अमाउंट म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करते रहना चाहिए जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है म्युचुअल फंड से शेयर बाजार में कम रिस्क होने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।

म्युचुअल फंड एसआईपी एक व्यवस्थित निवेश योजना या निवेश करने का एक अच्छा विकल्प है जहां एक निवेशक अपने द्वारा एक अच्छे म्युचुअल फंड का चयन करता है और इसमें अपने लक्ष्य के प्रति निवेश करता रहता है।


भविष्य में आप अमीर बनेंगे हम पांच ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले वर्षों में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है और रिटर्न काफी अच्छा दिया है। तो बने रहिए मेरे साथ इस आर्टिकल में अच्छी जानकारी देते हैं।


1. Quant Mid Cap Mutual Fund 

इस म्युचुअल फंड में मंथली मिनिमम निवेश ₹1000 से शुरू होता है यह म्युचुअल फंड ने 3 साल में 39.59 फीसद रिटर्न दिया, वही अपने पूरे समय में 19.76 फ़ीसदी CAGR दर से सालाना रिटर्न दिया है।


2. TATA Digital India Mutual Fund

यह म्युचुअल फंड पैसे को सेक्टरल थीमैटिक में निवेश करता है, इस म्युचुअल फंड में मंथली मिनिमम निवेश ₹100 से शुरू होता है और यह म्युचुअल फंड 3 साल में 22.50 फ़ीसदी रिटर्न दे चुका है वही इस फंड के सालाना CAGR की बात करें तो 21.98 फीसदी रहा है।


3. SBI Long Term Equity Fund

यह म्युचुअल फंड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का टैक्स सेवर वाला म्युचुअल फंड है जिसमें ₹500 से मिनिमम निवेश शुरू होता है इस लॉन्ग टर्म म्यूचुअल फंड ने 3 साल में 25.45 फ़ीसदी रिटर्न दिया है, वहीं अपने पूरे समय में इस फंड ने 16.52 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।


4. Nippon India Growth Fund

यह म्युचुअल फंड अपने पैसे को मिडकैप कंपनियों में निवेश करता है, यह म्युचुअल फंड का 3 साल में परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है, महज 3 वर्ष में निवेशक को 29.27 फ़ीसदी का रिटर्न दिया वहीं अपने पूरे समय में इस म्युचुअल फंड ने सालाना 19.48 फ़ीसदी का रिटर्न दिया और म्युचुअल फंड में मिनिमम निवेश ₹100 से शुरू होता है।


5. HDFC Balanced Advantage Fund

एचडीएफसी का हाइब्रिड ऐसेट वाला म्युचुअल फंड है जिसमें मिनिमम निवेश ₹100 से शुरू होता है।यह म्युचुअल फंड काफी तेजी से ग्रो कर रहा है 1 साल में निवेशक को 39.32 परसेंट का रिटर्न दिया वहीं 3 साल में निवेशक को 23.94 परसेंट रिटर्न दिया म्युचुअल फंड के सालाना रिटर्न की बात करें तो 16.35 फ़ीसदी CAGR से सालाना रिटर्न दिया है।


अगर आप ₹3000 मंथली एसआईपी म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो मार्केट के हिसाब से सालाना रिटर्न के बारे में बात करें तो है 15 से 20 परसेंट तक है।

माना ₹3000 आपने किसी म्युचुअल फंड में एसआईपी में निवेश किया तो 20 साल बाद आप कुल जमा 7 लाख 20 हजार रुपए करेंगे आपको इन पैसों पर सालाना 15% का रिटर्न मिले तो रिटर्न के रूप में आपको 38,37,865 रुपए मिलेंगे और टोटल वैल्यू 20 वर्ष बाद आपको 45,47,865 रुपए होगी।


और आप ₹3000 की मंथली एसआईपी को 25 वर्ष तक कंटिन्यू करते हैं तो आप कुल जमा ₹900000 रुपए करेंगे। रिटर्न के रूप में आपको 89,52,221 रुपए मिलेंगे 25 वर्ष बाद आपकी राशि 98,52,221 हो जाएगी जिससे आप भविष्य में 3000 की मंथली एसआईपी करके एक करोड रुपए का बैलेंस इकट्ठा कर लेंगे।


Read Also 





10 ऐसे म्युचअल फण्ड जिन्होने निवेशक के पैसे पर 3 साल में सबसे हायर return दिया पढ़े पूरी खबर





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ