दुनिया का एकमात्र आठवां अजूबा |
अल्बर्ट आइंस्टीन में विज्ञान के क्षेत्र में चमत्कारी खोज दी, और गणित में एक ऐसा अजूबा दिया है ,जिसका नाम है कंपाउंड इंटरेस्ट (चक्रवर्ती ब्याज) इससे निवेशक का पैसा लंबे समय में तेजी से Grow करता है।
* अल्बर्ट आइंस्टीन ने (Math) गणित की खोज में कंपाउंडिंग (चक्रवर्ती ब्याज) को शामिल किया है।
* कंपाउंड इंटरेस्ट में छोटी-छोटी निवेश पर बड़ा पैसों का ढेर बना सकते हैं।
* पैसे को निवेश पर लगाने से कंपाउंडिंग (Compound Interest) का ज्यादा फायदा लॉन्ग टर्म में मिलता है।
* चक्रवर्ती ब्याज (Compound Instrest of World) को दुनिया का एकमात्र आठवां अजूबा बताया गया है।
अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपनी खोज में सूत्रों के साथ कंपाउंड इंटरेस्ट को शामिल किया है ,उन्होंने बताया है कि कोई निवेशक इस फार्मूले को सही से और जल्दी फायदा उठाना शुरू कर दे, तो उसका पैसा कई गुना हो सकता है।
आईए जानते हैं कंपाउंड इंटरेस्ट (Compound Interest) किस प्रकार काम करता है?
चक्रवर्ती ब्याज या Compound Interest (पावर ऑफ कंपाउंडिंग) गणित का वह मूल मंत्र है,जो निवेशक के ब्याज पर भी ब्याज का फायदा दिया जाता है।
माना पहले साल पर मिलने वाला ब्याज ₹10,000 है तो अगले साल ब्याज आपके मूलधन प्लस ₹10000 पहले वर्ष का ब्याज पर भी कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा।
Compound Interest का फायदा किस तरह की निवेश पर मिलता है?
बाजार में निवेश के बहुत सारे ऑप्शन हैं, लेकिन बैंक एफडी (Bank FD),सरकारी योजना ( Sarkar स्कीम), PPF (पी पी एफ),PF (पी एफ) आदि में simple ब्याज दिया जाता है।
वहीं कंपाउडिंग(Compounding) का ज्यादा फायदा Mutual Fund, Stocks Market, एसआईपी में मिलता है।
आसान उदाहरण से समझते हैं?
माना कि आपने ₹200000 की FD Bank में 5 वर्ष के लिए कराई है,जिस पर सालाना 6 फीसदी का सामान्य ब्याज मिल रहा है, इस तरह से आपको हर साल करीब ₹12000 ब्याज के रूप में मिलेंगे और करीब 5 वर्ष बाद आपके पास 260000 रुपए होंगे।
वही आप 2 लाख 5 वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड में डालते हैं,तो करीब 5 वर्ष बाद आपको करीब 2,83700 रुपए मिलेंगे।
कंपाउंड इंटरेस्ट की ताकत को समझना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड्स की एसआईपी से समझ सकते हैं।
एक व्यक्ति 25 वर्ष का है वह सिर्फ ₹2000 हर महीने एसआईपी मे निवेश करना शुरू कर देता है,रिटायरमेंट यानी में 60 वर्ष की उम्र तक वह 8,40000 रुपए निवेश करेगा। Mutual fund में लांग टर्म में अनुमानित 12 फ़ीसदी का रिटर्न मिल ही जाता है, तो इस प्रकार से 35 वर्ष बाद कल ब्याज 1,21,50,538 रुपए और रिटर्न की टोटल वैल्यू 1,29,90, 538रुपए होगी।
इस प्रकार से ₹2000 का निवेश करके युवक रिटायरमेंट तक एक करोड रुपए से ज्यादा का फंड तैयार कर लेगा।
नोट -- शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है,Please निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
0 टिप्पणियाँ