Oppo Reno 11 series Price: ओप्पो रेनो 11 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो चुकी है, ओप्पो सीरीज की तरफ से दो नए फोन लॉन्च हुए हैं ओप्पो रेनो 11, ओप्पो रेनो 11 प्रो




 Oppo Reno 11 Series Price & Launch Date

ओप्पो रेनो 11 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो चुकी है, ओप्पो सीरीज की तरफ से दो नए फोन लॉन्च हुए हैं ओप्पो रेनो 11, ओप्पो रेनो 11 प्रो, यह सीरीज के फोन दो कलर में ऑप्शन में नजर मिलेंगे।

वेव ग्रीन, रॉक ग्रे ।



Oppo Reno 11 Review & Specifications


ओप्पो रेनो 11 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो चुकी है ओप्पो रेनो सीरीज के तहत रेनो 11, रेनो 11 प्रो, फ़ोन लॉन्च हुए हैं।

फोन का मटेरियल प्लास्टिक का है जो कुछ ज्यादा फ्लेक्सी दिखता है इसके पीछे ग्लास बैक है। जिसको देखने में एक ग्लॉसी बैक लगता है।

कैमरा फ्रेमिंग ऑलमोस्ट बढ़िया सी दी गई है ओप्पो रेनो 11 प्रो के अंदर एक पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है 

इस स्मार्टफोन में  नीचे की तरफ एक कैमरा और दो कैमरा पेरिस्कोप और वाइड एंगल कैमरा दिए गए हैं।


FeatureSpecifications
GeneralAndroid v14, Thickness: 7.9 mm, Slim, 182 g, Light, In Display Fingerprint Sensor
Display6.7 inch, 3D Flexible OLED Screen, Large, 1080 x 2412 pixels, 394 ppi
Color Saturation: 100% DCI-P3 Coverage
Aspect Ratio: 20.1:9, Color Gamut: Vivid Mode (100% DCI-P3 Coverage), Natural Mode (100% sRGB)
Contrast Ratio: 2,000,000:1, Supports Sunshine Screen, Brightness: 800 nits
Asahi Glass AGC DT-Star2, 120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 32 MP + 8 MP Triple Rear Camera, 4K @ 30 fps UHD Video Recording
32 MP Front Camera, Sony LYT600 (50MP), Sony IMX355 (8MP), Sony IMX709 (32MP)
TechnicalMediatek Dimensity 7050 Chipset, 2.6 GHz Octa Core Processor
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 128 GB Inbuilt Memory
Memory Card (Hybrid)
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery5000 mAh Battery, 67W superVOOC Charging


Oppo Reno 11 Series Display 


दोनों फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं, फोन इन हैंड फील्ड काफी बढ़िया होने वाले हैं क्योंकि यह फोन काफी हल्का है लेकिन आप सिंगल हैंड फोन को यूज नहीं कर पाओगे क्योंकि डिस्पले साइज काफी बड़े हैं, दोनों फोन लुक वाइस ऑलमोस्ट बढ़िया है।



इसकी डिस्प्ले की बात करें, तो 6.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले साथ 120hz  हायर रिफ्रेश दिया गया, यह 120hz रिफ्रेश रेट काफी अच्छे से ऑप्टिमाइज है, साथ ही डिस्प्ले में 1600 nits की ब्राइटनेस दी गई है और रिजॉल्यूशन की बात करें तो 2412x1080 पिक्सेल का दिया गया है यह डिस्प्ले 10 bit की HDR और 240hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।


Oppo Reno 11 Series Camera


ओप्पो रेनो 11 सीरीज में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ आती है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें डिजिटल जूमिंग 20x होगी। Frame Rate की बात करें तो इसमें 960fps, 480fps, 120fps, 60fps, 30fps दिया गया है।

Tele photo, live pro, slow motion, night mode, time lapse, Google lens, dual view photos फीचर्स से मिलते हैं।



Oppo Reno 11 Series RAM & Processor


यह फोन 8GB की रैम 128GB की स्टोरेज और 8GB की रैम 256gb स्टोरेज दो वेरिएंट में आया है।फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6 जीएचजेड हायर स्पीड है। यह फोन का मल्टी टास्किंग के लिए प्रोसेसर काफी अच्छा काम करता है जो 5G प्रोसेसर है जिसका अंतूतू स्कोर 9 लाख के आसपास है। यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर आया है।




Oppo Reno 11 Series Battery Charger

 इस फोन में यूजर्स को मल्टीटास्किंग को ध्यान में रखते हुए Oppo Reno 11 5G फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिससे यूजर्स को 8 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा और इसके साथ 67 और 80 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया और बॉक्स में 67,80 वॉट फास्ट चार्जर और टाइप सी केबल दी गई है यह फोन 100% चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है।


Oppo Reno 11 Series Price in India


ओप्पो स्मार्टफोन को आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं फ्लिपकार्ट से खरीदने से आपको₹3000 का डिस्काउंट मिलेगा यह फोन आपको मात्र 29999 में मिलेगा।



Read Also


Motorola G32 फोन में यूजर्स को 47% डिस्काउंट मिल रहा है अभी ख़रीद ले मोटोरोला फ़ोन को चल रही सेल




Acer Extensa 2023 स्टाइलिश, पोर्टेबल, थिन और लाइट लैपटॉप जिसमें 512 जीबी SSD, AMD Ryzen 5 क्वाड कोर प्रोसेसर 15.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ