Redmi Note 13 5G Launch Date, Price & Specification: साल के शुरुआत में लॉन्च हुआ मीडियाटेक डाइमेंसिट वाला धांसू फोन जानिए कीमत





Redmi Note 13 5G Launch Date, Price & Specification: साल के शुरुआत में लॉन्च हुआ मीडियाटेक डाइमेंसिट वाला धांसू फोन जानिए कीमत


Redmi Note 13 फोन तीन कलर ऑप्शन में नजर आ रही हैं, जिसमें आर्कटिक वाइट, स्टेल्थ ब्लैक, प्रिज्म गोल्ड दिए गए


Redmi Note 13 5G Specifications

रेडमी Note 13 फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन, पावरफुल मीडियाटेक प्रोसेसर और 108 एमपी का कैमरा 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में आया हैl और इसमें कई सारे 5G फीचर्स दिए गए हैं जो नीचे दिए गए टेबल में दर्शाए गए हैं।



GeneralTechnical
Android v12Mediatek Dimensity 6080 Chipset
Thickness: 7.6 mm2.4 GHz, Octa Core Processor
SlimFast
173.5 g6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
Light128 GB Inbuilt Memory
Side Fingerprint SensorDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
DisplayConnectivity
6.67 inch, AMOLED Screen4G, 5G, VoLTE, Vo5G
LargeBluetooth v5.3, WiFi
1080 x 2400 pixelsUSB-C v2.0
AverageIR Blaster
395 ppi
Average
1000nits Brightness, TUV Low Blue Light Certification, TUV Flicker-Free Certification, Sunlight Mode, DCI P3: 100% (typical)
Corning Gorilla Glass 5
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
CameraBattery
108 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera5000 mAh Battery
AverageAverage
1080p @ 30 fps FHD Video Recording33W Fast Charging
16 MP Front CameraReverse Charging





Redmi Note 13 5G Display


यह रेडमी नोट 13 फ़ोन 1080 पिक्सल 60fps वाली फुल एचडी 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में आता है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080*2400 पिक्सल,120hz रिफ्रेश रेट और पिक ब्राइटनेस 1000 निट्स की दी गई।


Redmi Note 13 5G Camera


रेडमी Note 13 फोन में 108MP+8MP+2MP ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 एमपी का माइक्रो कैमरा दिया गया वहीं सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है

फीचर्स जैसे Panorama, Night Mode, Portrait mode मिलता है।


Redmi Note 13 5G Battery


रेडमी नोट 13 5G फोन में यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पावरफुल 5000 Mah की बड़ी बैटरी मिल जाती है, जो यूजर्स को 6 से 7 घंटे का बैटरी बैकअप आराम से निकाल देती है और Redmi नोट 13 5G में 33 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाती है।


Redmi Note 13 5G Chipset
 

रेडमी नोट 13 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 ऑक्टाकोर 6nm 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4Ghz तक है जो ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड V13 के साथ आता है।



Redmi Note 13 5G RAM & Storage


रेडमी नोट 13 फ़ोन में यूजर्स को मल्टी टास्किंग और डाटा सेव करने के लिए स्टोरेज की जरूरत होती है, इस स्मार्टफोन में 8GB की रैम तथा 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है जो यूजर्स को फास्ट डाटा ट्रांसफर और डाटा प्रोसेसिंग में मदद करती है।


Redmi Note 13 5G Price in India


रेडमी नोट 13 फोन की कीमत के बारे में बात करें, तो यह फोन फ्लिपकार्ट पर 20,675 रुपए में देखने को मिलेगा। सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड और डीबीएस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ₹1500 का स्टैंड डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे आपके ₹1500 बच जाएंगे।



Read Also 


Motorola G32 फोन में यूजर्स को 47% डिस्काउंट मिल रहा है अभी ख़रीद ले मोटोरोला फ़ोन को चल रही सेल


OnePlus 12R 5G: वनप्लस 12R 5G कर्व्ड डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आया सस्ता फ़ोन जानें कीमत


OnePlus 12R 5G First Sale, Price in India



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ