OnePlus 12R 5G: वनप्लस 12R 5G कर्व्ड डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आया सस्ता फ़ोन जानें कीमत

 



OnePlus 12R 5G First Sale, Price in India


वनप्लस की तरफ से एक नया फोन लॉन्च हुआ है, जो वनप्लस 12R 5G है, यह स्मार्टफोन 12 सीरीज में बहुत ही जबरदस्त फीचर के साथ मार्केट में धूम मचा रहा है। पहली सेल वनप्लस 12R की 6 फरवरी को स्टार्ट हुई थी, जिसमें यूजर्स को कुछ ही घंटे में आउट ऑफ स्टॉक देखने को मिला कंपनी के सभी यूनिट बिक गए और कंपनी ने अपने डिवाइस में एयर Buds Z2 को ऑफर में देने का वादा किया था।

दूसरी सेल वनप्लस 12 5G की 13 फरवरी से स्टार्ट होगी।

 

Online Buy

OnePlus 12R 5G Specification RAM & Storage

वनप्लस का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आया है, जिनमें पहला कलर cool Blue, दूसरा कलर irnoy Gray दिया गया है, तथा यह फोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट में मिलेगा पहले वेरिएंट की बात करें तो इसमें 8GB की रैम LPDDR5x 128GB की स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 16GB की रैम LPDDR5x 256 GB की स्टोरेज मिलेगी।


OnePlus 12R 5G Display & Design


वनप्लस के स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें पंच होल वाली 6.78इंच सुपर OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसमें रिजॉल्यूशन 2780x1264 पिक्सल होने वाला है, और 144 hz की रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 3000 नाइट्स की मिलेगी डिस्प्ले फूल कर्व्ड सेंटर पंचहोल कैमरे वाली होगी।


Youtube Video





OnePlus 12R 5G Camera Setup


वनप्लस 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिममें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

और फ्लैश लाईट रियर में दिखने को मिलेगा।

फीचर्स Time lepse, Panorama, Super slow motion, Super Night Mode, Super Zoom100x, Mirco Camera, Video Pro Mode



OnePlus 12R 5G Battery 🔋 Charger


वनप्लस ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पावर के लिए 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसका बैटरी बैकअप  यूजर्स को 8 से 10 घंटे का मिलेगा और चार्ज करने के लिए 100 watt की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है,जिससे यूजर्स 15 मिनट में 100 परसेंट बैटरी चार्ज कर सकते हैं और बॉक्स में हंड्रेड वाट का फास्ट चार्जर और टाइप सी केवल, सिम टूल पिन दी गई है।


OnePlus 12R 5G Processor


यह स्मार्टफोन 3.2 Ghz हायर क्लॉक स्पीड के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 2 चिपसेट दिया गया है, जिसमें यूजर्स को हाई लेवल की गेमिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा यह फोन एंड्रॉयड v14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जो कंपनी के खुद के ऑक्सीजन ओएस पर चलता है।


OnePlus 12R 5G Price in India


वनप्लस 12 5G की कीमत के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ इंडियन मार्केट में आया हुआ है, पहले वेरिएंट में 8GB की रैम 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39899 रुपए रखी गई है वही दूसरे वेरिएंट 16GB की रैम 256gb की स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 45899 रखी गई है।


OnePlus 12R 5G BUY Online


वनप्लस 12 5G को आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं, फ्लिपकार्ट से बाय करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा फिलहाल अभी आप वनप्लस के स्मार्टफोन को सिर्फ वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट से ही खरीद पाएंगे क्योंकि वनप्लस 12 की पहली सेल 6 फरवरी से स्टार्ट हुई थी जिनमें कुछ घंटे में सारी यूनिट बिक गए और यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया वनप्लस की दूसरी सेल 13 फरवरी से स्टार्ट होगी जिससे आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।





Read Also 


Oppo Reno 11 series Price: ओप्पो रेनो 11 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो चुकी है, ओप्पो सीरीज की तरफ से दो नए फोन लॉन्च हुए हैं ओप्पो रेनो 11, ओप्पो रेनो 11 प्रो



Acer Extensa 2023 स्टाइलिश, पोर्टेबल, थिन और लाइट लैपटॉप जिसमें 512 जीबी SSD, AMD Ryzen 5 क्वाड कोर प्रोसेसर 15.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले



FeatureSpecification
General
Android Versionv14
Thickness9.2 mm
Weight220 g
In Display Fingerprint SensorYes
Display
Screen Size6.82 inches
Display TypeLTPO AMOLED
Resolution1440 x 3168 pixels
Pixel Density510 ppi
Brightness4500nit
Refresh Rate120 Hz
Display FeaturesAlways-on display, 2160Hz PWM, Curved Display, ProXDR
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Camera
Rear Camera(s)64 MP + 50 MP + 48 MP Triple
Rear Video Recording8K @ 24 fps
Front Camera32 MP
Camera SensorsSony's LYT-808 (50MP), OmniVision OV64B (64MP), Sony IMX581 (48MP)
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v3.2
IR BlasterYes
Battery
Battery Capacity5400 mAh
Charging Speed100W SUPERVOOC, 50W AIRVOOC Wireless, 10W Reverse
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo (3.5mm)


Read More 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ