अगर आप एक व्यवस्थित निवेश योजना यानी म्युचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं, और आप एक करोड रुपए इकट्ठा करना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड में एसआईपी शुरू कर दें।
एसआईपी के जरिए आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा अमाउंट जमा करके लॉन्ग टर्म में एक बड़ा अमाउंट जोड़ सकते हैं, जिससे थोड़े-थोड़े दिए हुए अमाउंट पर आपको कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा।
NIPPON INDIA SMALL CAP FUND DIRECT GROWTH
यह फंड स्मॉल कैप कंपनी में अपना पैसा मैनेज करता है, यह स्मॉल कैप फंड पिछले 3 साल में 39.46 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है और पिछले 5 सालों में निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 32.22 परसेंट का रिटर्न दिया है, जिसका CAGR 27.27% निकल कर आता है।
HDFC FLEXI CAP FUND DIRECT GROWTH
अगर आप एचडीएफसी के फ्लेक्सी कैप प्लान में एसआईपी करते हैं, इस फंड का रिटर्न भी शानदार और जबरदस्त रहा है, पिछले 3 साल में फ्लैक्सी कैप फंड 24.51 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है। वही अपने पूरे समय में यह फंड में 16.90% सालाना CAGR का रिटर्न दिया है।
ICICI PRUDENTIAL BLUECHIP FUND DIRECT GROWTH
यह ICICI की तरफ से लार्ज कैप फंड है, जो पिछले 3 सालों से जबरदस्त और शानदार रिटर्न दे रहा है, इसके 3 साल की रिटर्न के बारे में बात करें तो इस फंड ने 19.61 फीसदी रिटर्न दिया है, कहीं 5 साल में 19.40 परसेंट रिटर्न दिया और अपने पूरे समय में इस फंड ने 16.40% की दर से सलाना रिटर्न दिया है।
KOTAK EMERGING EQUITY FUND DIRECT GROWTH
यह फंड मिड कैप कंपनी में अपना पैसा मैनेज करता है, इस फंड ने पिछले 3 सालों में काफी ज्यादा उछल भरा है, वहीं इसके 5 सालों के रिटर्न के बारे में बात करें ,तो इस मिडकैप फंड ने 25.80 फ़ीसदी की दर से रिटर्न दिया है, और पूरे समय में 20.58 फ़ीसदी CAGR की दर से रिटर्न दिया है।
AXIS SMALL CAP FUND DIRECT GROWTH
यह फंड स्मॉल कैप कंपनियों में अपना पैसा मैनेज करता है, इस फंड ने पिछले 6 महीना में निवेशक को 20.92 परसेंट रिटर्न दिया वहीं 1 साल में 40.59 परसेंट रिटर्न दिया और 5 साल में 29.92 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया, अपने पूरे समय में इस स्मॉल कैप फंड में 25.50% CAGR की दर से रिटर्न दिया।
हमने आपको 5 म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी दी है जिसमें सारे फंड ने 15% CAGR की दर से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
अगर आप ₹3000 की एसआईपी 15 वर्ष के लिए करते हैं माना कि इस पर आपको 15% का रिटर्न मिले तो आपके जमा रुपए होंगे 5,40000 रुपए आपको रिटर्न के रूप में 14,90,589 रुपए मिलेंगे और आपको टोटल अमाउंट 20,30,589 रुपए मिलेगा।
अगर आप ₹3000 की एसआईपी 20 वर्ष के लिए करते हैं माना कि इस पर आपको 15% का रिटर्न मिले तो आपके जमा रुपए होंगे 7,20,000 रुपए आपको रिटर्न के रूप में 38,27,800 रुपए मिलेंगे और आपको टोटल अमाउंट 45,47,865 रुपए मिलेगा।
अगर आप ₹3000 की एसआईपी 25 वर्ष के लिए करते हैं माना कि इस पर आपको 15% का रिटर्न मिले तो आपके जमा रुपए होंगे 900000 रुपए आपको रिटर्न के रूप में 89,52,880 रुपए मिलेंगे और आपको टोटल अमाउंट 98,52,880 रुपए मिलेगा।
अगर आप ₹3000 की एसआईपी 30 वर्ष के लिए करते हैं माना कि इस पर आपको 15% CAGR रिटर्न मिले तो आप जमा करेंगे 10,80,000 रुपए आपको रिटर्न के रूप में मिलेंगे 1,99,49,462 रुपए और आपको 30 वर्ष बाद कुल टोटल अमाउंट 2,10,29,462 रुपए मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ