3 साल में पैसा डबल करने वाले 10 म्युचुअल फंड : हेल्लो दोस्तों यदि आप ऐसे म्यूच्यूअल फंड की तलाश कर रहे है जिसने आपका पैसा 3 साल में दोगुना किया हो तो आप सही जगह पर आये है क्योकि आज हम इस आर्टिकल में 10 हाई रिटर्न वाले शानदार म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताने वाले है जिसमे आप निवेश करके 3 वर्ष के अंदर पैसे को डबल कर सकते है ज्यादातर व्यक्ति को म्यूच्यूअल फंड की जानकारी होती है लेकिन इतना जल्दी रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में पत्ता नही होता है तो आइये आज हम आपको विस्तार से 10 बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड की जानकारी देते है जिसने अपने निवेशक को कम समय में ज्यादा रिटर्न देकर उनकी किस्मत बदल दी है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
1. Quant Small Cap Fund Direct Plan
क्वांट स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेशक को 6 महीने में 30.69% रिटर्न, 3 साल में 45.26 परसेंट रिटर्न, 5 साल में 38.28 परसेंट का तगड़ा वाला रिटर्न दिया है। यह म्युचुअल फंड स्मॉल कैप कंपनियों में पैसे को इन्वेस्टमेंट करता है, स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स से सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला अब तक का बेहतरीन म्युचुअल फंड है।
2. Nippon India Small Growth Fund
इस म्युचुअल फंड ने पिछले वर्षो में काफी अच्छा परफोर्मेंस और शानदार रिटर्न दिया है इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में बात करें तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को एक साल में 25.08% रिटर्न दिया है और 3 साल में 36.98% रिटर्न, 5 साल में 31.99% का जबरदस्त रिटर्न दिया, इस म्यूच्यूअल फंड की वर्तमान शुद्ध संपत्ति मूल्य 42000 करोड़ रुपये है |
3. Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund
यह म्युचुअल फंड पिछले कुछ सालों से अपने सेक्टर में अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है इस म्युचुअल फंड ने निवेशक के पैसों पर 6 महीने में 97.46 परसेंट रिटर्न 1 साल में 88.25 परसेंट का रिटर्न 3 साल में 43.99% का अच्छा मुनाफा दिया है। यह म्युचुअल फंड पीएसयू सेक्टर में काम करता है।
4. ICICI Prudential Infrastructure Plan
यह म्युचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर में अपने पैसे को मैनेज करता है इस म्युचुअल फंड ने निवेशक के पैसों पर 6 महीने में 29.87 परसेंट रिटर्न ,3 साल में 39.80 परसेंट रिटर्न, 5 साल में 28.99 परसेंट दिया है। यह म्युचुअल फंड ने निवेशक के पैसे को 3 साल 6 महीने में पैसे को डबल कर दिया है।
5. ICICI Prudential BHARAT 22 FOF Plan
इस म्युचुअल फंड ने पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में बात करें तो 6 महीने में 36.52 परसेंट रिटर्न, 3 साल में 27.98 परसेंट रिटर्न 5 साल में 23.08 परसेंट रिटर्न दिया है इस हिसाब से निवेशक के पैसे को म्युचुअल फंड 3 साल 8 महीने में पैसे को डबल किया है।
6. Quant Infrastructure Direct Plan
यह म्युचुअल फंड पैसे को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मैनेज करता है। इस फंड के रिटर्न के बारे में बात करें तो इस फंड में निवेशक के पैसे पर 6 महीने में 46.80 परसेंट रिटर्न 3 साल में 45.09 परसेंट रिटर्न और 5 साल में निवेशक के पैसे पर 37.28 परसेंट रिटर्न दिया है इस म्यूचुअल फंड ने 3 साल 2 महीना में पैसे को डबल किया है।
7. TATA Small Cap Fund Direct Growth
यह म्युचुअल फंड टाटा की तरफ से आने वाला म्यूचुअल फंड है यह टाटा स्मॉल कैप फंड सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड है, इस फंड ने पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है यह स्मॉल कैप सेक्टर में पैसे को मैनेज करता है। रिटर्न के बारे में बात करें तो म्युचुअल फंड ने 6 महीने में 14.70 फ़ीसदी रिटर्न 3 साल में 33.60 फीसदी रिटर्न 5 साल में 29.28 फीसदी रिटर्न दिया है।
8. HSBC Small Cap Fund Direct Plan
यह म्युचुअल फंड स्मॉल कैप कंपनी में पैसे को इन्वेस्टमेंट करता है। यह फंड काफी समय से मार्केट में अच्छा प्रदर्शन चल रहा है क्योंकि यह बहुत पुराना म्युचुअल फंड है जिस पर भरोसा किया जा सकता है इस म्यूचुअल फंड निवेशक के पैसे को 21.74 परसेंट का रिटर्न 1 साल में दिया है और 3 साल में 35.47% रिटर्न और 5 साल में 26.98 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया।
9. Nippon India Power & infra Fund
यह निप्पों कंपनी का म्युचुअल फंड पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियों में पैसा का इनवेस्ट करता है इस म्युचुअल फंड ने निवेशक को 1 साल में 69.70 परसेंट का बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और 3 साल में 35.79 परसेंट रिटर्न, 5 साल में 28.18 परसेंट रिटर्न इस हिसाब से फंड ने निवेशक के पैसे को महज 3 साल में डबल कर दिया है।
10. Motilal Oswal MidCap Direct Plan
यह मोतीलाल ओसवाल डायरेक्ट प्लान मिडकैप सेक्टर जैसी कंपनियों में पैसा को इन्वेस्टमेंट करता है। यह म्युचुअल फंड का पिछले साल काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा है इस म्युचुअल फंड ने निवेशक के पैसे को 1 साल में 46.79 परसेंट रिटर्न दिया और 5 साल में 27.88 परसेंट का रिटर्न दिया है।
0 टिप्पणियाँ