1KW Solar Panel: दो बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगवाएं सरकार देगी सब्सिडी और एक MMPT इनवर्टर

सोलर पैनल 


 सोलर सिस्टम की बात करें तो यह दो प्रकार के होते हैं

1. On Grid

2. Off Grid


On Grid सिस्टम वेसेकिली वह होते हैं जिनमें पावर को स्टोर करने पर बैटरी का उपयोग नहीं किया जाता है, और off Grid सिस्टम में पावर को स्टोर करने के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है।

1 किलो वाट का सोलर सिस्टम काफी छोटा सिस्टम होता है इसलिए हमेशा 1 किलोवाट का सिस्टम बैटरी वाला (सोलर पैनल) लगता है। 

On Grid सिस्टम 3 किलोवाट या उससे ऊपर 5 किलोवाट में लगता है।


एक किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में 4 से 5 यूनिट बिजली बना देता है, गर्मियों के दिनों में ज्यादा बनाता है, और सर्दियों में थोड़ी कम बनाता है, अगर पूरे साल का एवरेज मान कर चले तो 4 से 5 यूनिट पर दिन बनाता है।


आज हम आपको Off Grid सिस्टम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।



1 किलोवॉट सोलर सिस्टम क्या क्या चल सकता हैं?


अगर आपके घर में पावर लोड जैसे दो-तीन पंखे, कूलर, टीवी, फ्रिज, 5 एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्जिंग जो भी आपका बेसिक लोड है, वह इस एक किलोवाट के सिस्टम पर बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है, इस सिस्टम पर पानी की मोटर चलाना चाहते हैं, तो कई कंडीशन पर चल सकती है आधा एचपी तक का मोटर इस पर chalaya जा सकता है इसके अलावा मिक्सर ग्राइंडर प्रेस भी कई कंडीशन पर यहां चलाया जा सकता है।


2024 में सोलर सिस्टम खर्च

अब हम इस बात की जानकारी देते हुए आगे बढ़ते हैं कि 2024 में 1 किलो वाट का सोलर लगवाने पर एक्जेक्टली कितना खर्च आने वाला है, सोलर 

सिस्टम में काफी सारे कंपोनेंट होते हैं हम एक एक करके इस सभी की जानकारी देंगे।


Solar panel 



1. Solar Panel

1 किलोवाट का सोनल सिस्टम में 1000 वाट होते हैं यानी 1 किलोवाट की सोलर पैनल का इस्तेमाल दो टाइप के सोलर पैनल में होता है,

अगर Polycrishtly पैनल का यूज करते हैं तो यह पुरानी टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित किया हुआ सोलर पैनल है जिसकी कीमत मार्केट में 27 से ₹30000 तक होती है अगर आप मोनो परक Half Cut यानी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सोलर सिस्टम का यूज करते हैं तो यह पैनल आपको 30 से 35000 रुपए में एक किलो वाट का मिलेगा अगर आप तीन से ₹4000 ज्यादा खर्च करते हैं तो आप बेशक Half Cut टेक्नोलॉजी वाला पैनल लगवाएं।


2. Solar Inverter

एक किलोवाट की सोलर सिस्टम में 1000 watt यानी एक KV का इनवर्टर यूज किया जाता है, इनवर्टर भी दो अलग-अलग टाइप के होते हैं पहला PWM चार्ज कंट्रोलर वाला दूसरा MPPT चार्ज कंट्रोलर वाला।

अगर आप PWM चार्ज कंट्रोलर वाला 1 KV का इनवर्टर लेते हैं, तो यह आपको 7 से ₹10000 तक मिलेगा और एमपीपीटी चार्ज कंट्रोल वाला इनवर्टर लेना चाहते हैं तो आपको 12 से 15000 रुपए के बीच में मिलेगा।


3. Battery

एक किलोवाट सोलर सिस्टम में एक बैटरी लगती है, और दो बैटरी भी लगा सकते हैं अगर आप 150Ah की एक बैटरी का प्रयोग करते हैं तो यह वाली बैटरी आपको दो से तीन घंटे का पावर बैकअप दे देती है, आपको लगता है यह वाला पावर बैकअप हमारे लिए कम है, तो आप दो बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं जो की 5 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से दे देगी 

एक किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम में नॉर्मली 150 Ah टॉर्च ट्यूबलर बैटरी का प्रयोग होता है, जो टॉप रेटिंग के साथ आती है, यह बैटरी का प्राइस लगभग 15 से 16000 रुपए होता है।



2024 में टॉप Solar Panel कम्पनी UTL Solar, Luminous, Smarten, Microtek


Read Also


 

Motorola G32 फोन में यूजर्स को 47% डिस्काउंट मिल रहा है अभी ख़रीद ले मोटोरोला फ़ोन को चल रही सेल





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ