SIP का मतलब , Mutual fund में निवेश, 1000 रुपए की एसआईपी करने पर 15 फीसदी का रिटर्न मिले कितना पैसा बनेगा। म्युचुअल फंड में कंपाउंडिंग।

 1. SIP का मतलब क्या होता है।

2. म्युचुअल फंड SIP पर कितना ब्याज मिलता है।

3. म्युचुअल फंड में क्या पैसा डूब जाता है।

4. क्या मैं हर महीने ₹1000 म्युचुअल फंड में निवेश कर सकता हूं।

5. SIP कब लेना चाहिए।

6. म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कितने साल तक रखना चाहिए।

7. अगर म्युचुअल फंड में 15000 रूपए 15 साल तक निवेश किया जाए तो कितना रिटर्न मिलेगा।

8. म्यूचुअल फंड में पैसा कितने दिन में डबल होता है?



* एसआईपी एक व्यवस्थित निवेश योजना या SIP म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक अच्छा तरीका है, जहां एक निवेशक किसी म्युचुअल फंड योजना का चयन करता है और इसमें तय समय पर निवेश करता है।


* इस निवेश के जरिए हर महीने पैसे लगाने पर आपको साल में करीब अनुमानित 12 से 15 फ़ीसदी का रिटर्न मिलता है जो म्युचुअल फंड एसआईपी में दिखता है।


* म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्टमेंट बहुत जोखिम भरा काम है बाजार में लगाए पैसों में थोड़ा बहुत नुकसान होता है लेकिन खराब हालात पैदा होने पर पूरा इन्वेस्टमेंट भी डूब सकता है म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट बाजार के जोखिम के अधीन है निवेश करने से पहले कृपया स्कीम की जानकारी लें टर्म एंड कंडीशन पढ़ें और बाजार के हालात को देखते रहे।




4. एक नियमित समय पर म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने का तरीका है यह सबसे प्रसिद्ध तरीका है ₹1000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड योजनाएं, म्युचुअल फंड का सरल बनाते हैं पैसे की आवश्यकता लागत के लाभ के साथ SIP में निवेश करना सबसे अनुकूल हो जाता है।

आप 1000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड में करते हैं तो इससे आपको लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग का ज्यादा फायदा मिलेगा।  समझते हैं।

Ex. 

₹1000 आप हर महीने म्युचुअल फंड में डालते हैं तो आप इसे 20 साल तक बराबर डालते रहेंगे तो आपका टोटल पैसा कितना बनेगा।

आपका जमा पैसा 240000 होगा और इस पर 15 फ़ीसदी का रिटर्न मिलेगा तो आपका पैसा 20 साल बाद 15,15,955 रुपए होगा।


*  आप्तिमा मनी के MD पंकज मठपाल का कहना है

अगर अलग-अलग तारीख पर सिप करते हैं तो रिटर्न पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता है आप चाहे महीने की फर्स्ट तारीख को करें या महीने की मिड एवं लास्ट तारीख को करें तो SIP पर कोई खास बदलाव नहीं आता है।

जब हमें यह समझ में आ जाए कि कंपाउंडिंग का ज्यादा फायदा म्युचुअल फंड में मिलेगा तो हमें SIP शुरू कर देनी चाहिए।


* जिन निवेशको का वित्तीय लक्ष्य 10 साल तक पूरा होना है वो तरह की म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं यह Mutual Fund की स्कीम डेट सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं छोटी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो उन्हें कम से कम पांच वर्ष तक निवेश करना चाहिए



* अगर आप म्युचुअल फंड में ₹15000 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपका 1 Crore का फंड तैयार हो जाएगा

Ex 

₹15000 हर महीने म्युचुअल फंड में 15 वर्ष तक निवेश करते हैं

15000x12        180,000 पहले साल जमा 

180000x12        27,00000 बीस साल में जमा 

15 साल बाद कंपाउंडिंग की SIP value

1,01,52,946 रुपए होगी।


* म्यूचुअल फंड यदि आपको 12 फीसदी रिटर्न मिले तो सिर्फ 6 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा। वहीं 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 5 साल से भी कम समय में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। डिस्क्लेमर : यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है।


Read More 


Bank of Baroda: यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की सरकारी बैंक जिसने निवेशक को एक दिन में 4.11 फ़ीसदी रिटर्न दिया



Top 9 Mutual Funds SIP : म्यूच्यूअल फंड्स ने पिछले कुछ सालो में किया मालामाल, जाने म्यूच्यूअल फंड्स SIP से कैसे बने लखपति


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ