पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik, सोनिया मिर्जा से अलग होने की खबर, शोएब मलिक ने सना जावेद संग तीसरी शादी news

shoaib malik   Sonia Mirza

 

शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. उन्‍होंने अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है. इस बीच सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की चर्चा हो रही है.



पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने फिर से शादी कर ली है. क्रिकेटर ने की अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) को अपना हमसफर चुना है. शोएब की तीसरी शादी के साथ ही अब सानिया मिर्जा और शोएब के अलग होने की खबर लगभग पक्‍की हो चुकी है. बता दें सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच तलाक (Sania Mirza Shoaib Malik Divorce) को लेकर कई अफवाहें उड़ी थीं. 


शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 8 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

आयशा सिद्दीकी से हुई थी शोएब की पहली शादी

मलिक ने तीसरी बार शादी की। उनकी पहली शादी 2002 में भारत के हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी से हुई। जिनसे 2010 में तलाक लेने के बाद शोएब ने सानिया मिर्जा से दूसरा निकाह किया। दोनों का रिलेशन 14 साल चला और अब उन्होंने एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी भी कर ली।


Read Also








शोएब मलिक और सानिया मिर्जा दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. सानिया मिर्जा मिर्जा भारत की टेनिस खिलाड़ी हैं तो वहीं शोएब क्रिकेट खिलाड़ी हैं. दोनों की कमाई की बात करें तो सानिया और शोएब मलिक के पास अच्‍छी खासी संपत्ति है. 


सानिया मिर्जा 250 करोड़ रुपये की मालकिन 

भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों (Tenis Players) में की जाती है. सानिया मिर्जा करोड़ों की कमाई के साथ ही एक लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल जीती हैं . caknowledge के मुताबिक, सानिया मिर्जा की कुल नेटवर्थ (Sania Mirza Net Worth) करीब 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 280 करोड़ रुपये है. खेल के साथ ही सानिया एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई कर लेती है।





टेनिस से इतनी करती हैं कमाई 

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भारतीय मूल की सानिया मिर्जा सिर्फ टेनिस खेलकर ही साल में करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं. खेल से सानिया की अनुमानित सालाना आय करीब 2.80 करोड़ रुपये होती है. वहीं जाने-माने ब्रांड्स के एड से इनकी कमाई सालाना करीब 24 करोड़ रुपये होती है. इसके अलावा सानिया मिर्जा अपनी खुद की टेनिस अकादमी भी चलाती हैं. 


आलीशान घर और लग्‍जरी कार कलेक्‍शन Sonia Mirza

स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, सानिया के पास हैदराबाद के साथ ही दुबई में भी एक आलीशान घर है. हैदराबाद के उनके घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये कही जाती है. इनके पास कई लग्‍जरी कार्स भी हैं. सानिया मिर्जा कार कलेक्‍शन (Sania Mirza Car Collection) में रेंज रोवर (Range Rover), मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz), ऑडी (Audi) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी गाड़ियां हैं.


शोएब मलिक की इतनी संपत्ति 

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की संपत्ति (Shoaib Malik Net Worth) सानिया मिर्जा के बराबर ही है. m.dailyhunt के मुताबिक, शोएब की नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 228 करोड़ रुपये है. इसके अलावा शोएब भी कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करके कमाई करते हैं. वहीं इनके पास कई लग्‍जरी गाड़‍ियां भी हैं. 



शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ यह फोटो शनिवार, 20 जनवरी को शेयर की है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। 41 साल के शोएब ने अब 30 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की। शोएब ने शनिवार को सना के साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।




सानिया मिर्जा ने लिखा था, 'तलाक मुश्किल है'

सानिया मिर्जा ने बुधवार को लिखा था कि तलाक मुश्किल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर इंग्लिश में लिखा था, 'शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है, अपनी मुश्किलें खुद चुनें। जीवन आसान नहीं, ये हमेशा ही मुश्किल रहेगा लेकिन हम मुश्किल को चुन सकते हैं। ध्यान से चुनें।'


Desh Number 1 Site Read Also




सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों 2009-2010 में ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में फिर मिले।

सानिया टेनिस खेलने और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचे थे।यहां दोनों की जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला धीरे धीरे शुरू हो गया।


हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई। 

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लाहौर में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था.

शादी के 8 साल बाद जन्मा बेटा

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे का नाम इजहान है। जिसका जन्म 2018 में हुआ।

सानिया ने पिछले साल जनवरी में लिया था रिटायरमेंट

शोएब की दूसरी पत्नी सानिया भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं, उन्होंने जनवरी 2023 में खेल से रिटायरमेंट ले लिया। भारत के रोहन बोपन्ना के साथ उन्होंने हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में फेयरवेल मैच खेलकर टेनिस को अलविदा कहा।


2016 के रियो ओलिंपिक में वह सेमीफाइनल स्टेज तक भी पहुंची थीं। ग्रैंड स्लैम के अलावा वह करियर में अलग-अलग लेवल पर 43 खिताब जीत चुकी हैं।



सानिया मिर्जा और शोएब के बीच तलाक की खबरें पिछले एक साल चर्चा में थीं। इससे पहले, जुलाई में शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया था। शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया था।



मलिक ने आखिरी मैच में खेला था 


शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद 2001 में टेस्ट और 2006 में टी-20 डेब्यू भी किया। 2019 में उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की। उनके नाम टेस्ट में 1898, वनडे में 7534 और टी-20 में 2435 रन हैं।


2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में शोएब पाकिस्तान से खेले, जिसमें टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 के रूप में 20 नवंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।



Read More Story





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ