Samsung Galaxy Unpacked: सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, Circle To Search धांसू फीचर AI Magic

samsung galaxy S24


Samsung Galaxy Unpacked Launch

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग आज 17 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 ऑर्गेनाइजेशन के तहत S सीरीज डिवाइस लॉन्च कर रही है। देश-विदेश में सैमसंग के इस इवेंट में S सीरीज के सैमसंग कंपनी Samsung Galaxy S24 Series' के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। 


इस अपकमिंग स्मार्टफोन में लीक हुई जानकारी सामने आ रही है, इस फोन में circle To Search फीचर मिलेगा।


Samsung Galaxy S24 Series' Launch : सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन S24 में गूगल का एक ऐसा फीचर दिया जा रहा है, जो गूगल द्वारा संचालित है, सर्किल टू सर्च जिसमें फोन कॉलिंग के लिए प्रीवियस अलाउंस , लाइव ट्रांसलेशन, नाइट जूम को बेहतर बनाने के लिए फीचर्स का इस्तेमाल होगा।

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज के स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लॉन्च हो रहे हैं। पहले वेरिएंट में सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी s24 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी s24 यह तीन वेरिएंट है।

 जानेंगे इसकी खास डिटेल


Samsung Galaxy S24 Series Display

सैमसंग के S24 सीरीज एक फ्लैगशिप सीरीज है, ये पॉपुलर स्मार्टफोन की सीरीज है। लीक में मिली जानकारी के मुताबिक यह फोन तीन मॉडल में उपलब्ध कराए जाएंगे।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच की कर्व एचडी प्लस डिस्पले, सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस में 6.7 इंच की कर्व एचडी प्लस डिस्प्ले, और सैमसंग गैलेक्सी s24 में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी।


Samsung Galaxy S24 Series Camera

सैमसंग के बेस मॉडल में यानी सैमसंग गैलेक्सी S24 में ट्रिपल रियल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का जूम 10x मिलेगा सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया जाएगा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 2 जूम कैमरा 10MP  3x ऑप्टिकल जूम 50 मेगापिक्सल का 5x पेरिसस्कोप जूम फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया जाएगा।


samsung galaxy S24


Samsung Galaxy S24 Series Processor

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 GEN 3 का प्रोसेसर दिया जायेगा।और इसके बेस मॉडल में S24 प्लस S24 में EXYNOS का प्रोसेसर दिया जाएगा।

Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 नवीनतम और कंपनी का सबसे पॉवरफुल चिपसेट है। इसका उपयोग हाल ही में कुछ नए हाई-एंड स्मार्टफोन्स में किया गया है, जैसे कि Samsung Galaxy S23 सीरीज़।  Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 का खुलासा किया गया है। बताया जा रहा है, कि इसमें इसके प्रिडिसेसर के मुकाबले महत्वपूर्ण सुधार की पेशकश करने की उम्मीद है।

RGcloudS (@RGcloudS) के एक लीक के अनुसार, Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट को Snapdragon 8 Gen 2 के समान CPU लेआउट के साथ लॉन्च करेगा, जिसमें 1+4+3 कॉन्फ़िगरेशन है। अब, एक नई रिपोर्ट बताती है कि, कंपनी एक नए 1+5+2 कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक एफिशिएंसी कोर को हटा कर परफॉरमेंस कोर की संख्या बढ़ा रही है।


Samsung Galaxy S24 Series' Design


Samsung Galaxy S24 Series Design) वहीं टॉप पर दो होल्स दिए गए है, जो कि S23 में सिंगल था. बॉटम में सिम ट्रे, माइक्रोफोन, Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रील्स मिलते हैं। 

नई सीरीज के डिजाइन की बात करें तो इस बार साइड्स एक दम स्लिम रखी गई हैं. पहले S23 Series में जो कर्व मिलता था वो अब S24 से गायब कर दी गई है। Volumene Rocker और Power Button  वैसे ही दिए गए हैं।


 ये सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन होंगे. इस इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी Galaxy AI को भी unveel करेगी, जो ब्रांड का नया AI असिस्टेंट होगा. आइए जानते हैं इस event के बारे में खास बातें. 


 Samsung Galaxy S24 का इवेंट Events? 

Galaxy Unpacked 2024 इवेंट कैलिफोर्निया के San Jose स्थित SAP Center में होगा. ये इवेंट अमेरिकी समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा, जबकि भारत में आप इस इवेंट को रात 11.30 बजे लाइव देख सकते हैं. इस इवेंट को कंपनी के YouTube, Facebook और X पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर event लाइव होगा। 


 इसे भी पढ़ें --

 

Motorola G32 फोन में यूजर्स को 47% डिस्काउंट मिल रहा है अभी ख़रीद ले मोटोरोला फ़ोन को चल रही सेल

POCO X5 5G vs VIVO T2x 5G फ्लिपकार्ट पर सस्ता हुआ मात्र 12,999 दमदार फीचर वाला धांसू फोन, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ