Infinix Note 30 5G
यह infinix की तरफ से बजट सेगमेंट में आने वाला है Note सीरीज का सस्ता और अच्छा 5G फोन है, यह फोन पंचहोल डिस्प्ले के साथ आता है।
Infinix Note 30 5G तीन कलर वेरिएंट में आता है।
1. इंटरस्टेलर ब्लू
2. मैजिक ब्लैक
3. सनसेट गोल्ड
इंफिनिक्स नोट 30 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Infinix के फोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है, 4GB की रैम lpddr4x 128 GB की स्टोरेज 8GB की रैम lpdr4x तथा 256 GB की स्टोरेज और एक्सपेंडेवल मेमोरी की बात करें, तो उसमें 2 TB तक लगा सकते हैं।
यह फोन 2460×1080 pixxel वाली 6.78 inch की FullHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। जिसकी ब्राइटनेस 580 nits वाली 120Hz का रिफ्रेश रेट, Aspect Ratio 20:9, Touch Sampling rate 240hz, Screen to Body Ratio 91.50, Contrast 1500:1 है।
Infinix नोट 30 5G कैमरा और processor
Infinix के इस स्मार्टफोन में 108MP का सुपर रियर कैमरा जिसका अपर्चर रेसिओ (f/1:75) और 2 MP का वाइड एंगल कैमरा जिसका अपर्चर रेसिओ (f/2.0) है। और 16 मेगापिक्सल का Front Camera जिसका अपर्चर रेसियो (f/2.45) है।
फीचर्स Super Night mode, street mode, Photograph mode, portrait mode, 108 mp mode, profesional Mode, panoramic,
view, text scanner, Film mode, slow motion Timelapse, Video Mode, sky Shop wide selfi beauty super night, AR short, video Ai दिए गए हैं।
चिपसेट की बात करें तो उसमें Mediatek डाइमेनेसिटी 6080 ऑक्टाकोर प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4 जीएचजेड वाला प्रोसेसर दिया गया है।GPU Mali ARM G57MC5, ऑपरेटिंग सिस्टम ANDROID 13 का दिया गया है।
Infinix Note 30 5G चार्जर एंड बैटरी।
यह स्मार्टफोन 45 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तथा बॉक्स में 45 वाट का चार्जर TYPE C cable दी गई है। पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है ।यह फोन डेडीकेटेड स्लॉट के साथ आता है, जिसमें दो नैनो सिम, एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
Infinix के स्मार्टफोन में 8GB की रैम, 256 GB की स्टोरेज, 108 एमपी का कैमरा, 45 फास्ट की फास्ट चार्जिंग, 6.7 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट दिया गया है।
Samsung की तरफ से बजट सेगमेंट सिर्फ 8000 में आने वाला 4G फोन सस्ता और अच्छा है। Samsung Galaxy F13
यह फोन v notch डिजाइन डिस्प्ले के साथ आता है, यह तीन कलर वेरिएंट में आता है।
1. Night sky Green
2. Sunrise copper
3. Waterfall Blue
फीचर और स्पेसिफिकेशन Samsung galaxy F13
Samsung के F सीरीज के F13 में 4GB की रैम LPDDR4X तथा 64GB की स्टोरेज दी गई है, और इसे आप एक TB तक एक्सपेंडेबल कर सकते हैं, सैमसंग के स्मार्टफोन में 2408x1080 पिक्सल वाली 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस ड्रोपनॉच डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 90 hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसका एक्सपेक्ट रेसियो 20:9 बॉडी रेसियो 85% है।
Samsung Galaxy F13 चिपसेट एंड कैमरा
सैमसंग गैलक्सी F13 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी का कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का Defth सेंसर,और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Exynos 850 ऑक्टाकोर 2.0 Ghz का प्रोसेसर दिया गया है, और GPU की बात करें तो Mali G52 दिया गया है। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 वर्जन दिया गया है।night mode, time lapse, slow motion, video ,text scanner, panorama, 50MP mode 10x zoom,macro lens।
Samsung Galaxy F13 चार्जर एंड बैटरी
यह स्मार्टफोन 10 वॉट नॉर्मल चार्जिंग के साथ आता है। तथा बॉक्स में 10 वाट का चार्जर दिया गया है।पावर देने के लिए बड़ी 6000 mAh की बैटरी दी गई है।यह फोन डेडीकेटेड सिम स्लॉट के साथ आता है, जिसमें दो नैनो सिम,एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
कहां से खरीदें सैमसंग गैलेक्सी F13
फ्लिपकार्ट अमेजॉन की वेबसाइट पर इस फोन को खरीद सकते हैं अगर आप भी बजट सेंगमेंट में अच्छा फीचर्स वाला फोन खोज रहे हैं, तो यही फोन आपको फ्लिपकार्ट पर 8000 के नीचे मिलेगा फीचर्स धमाकेदार हैं।
पोको का स्मार्टफोन 4,999 रुपए सस्ता हुआ, Poco M4 pro 5G अभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में नंबर 1 पर है।
यह स्मार्टफोन पोको की तरफ से आने वाला एम सीरीज का 5G स्मार्टफोन है, यह तीन कलर वेरिएंट में आता है।
1. Cool Blue
2. Power Black
3. Yellow
POCO M4 PRO 5G
पोको M4 प्रो 5G में 8GB की रैम एलजी lpddr4x तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसमें एक TB का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 16.76CM (6.6) इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है,जिसका रेजुलोशन 2400x1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 240hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है,जो स्मूथनस को काफी बढ़ा देता है। पोको M4 प्रो 5G में 90hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
पोको M4 प्रो 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर रेसियो ( f/1.8+f/1.22) पिक्सल है।सेल्फी कैमरा का अपर्चर रेसियो (f/2.2) पिक्सल है। तथा फीचर्स की बात करें तो इसमें HDR , AI Portrait, Pro mode, Ai screen Detection, Night Mode, Short Video, slow motion, Time Lapse, Panorama, Ai watermarks.
चिपसेट Processor
पोको M4 प्रो 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा कोर 2.4 जीएचजेड का प्रोसेसर दिया गया है,यह एक 5G प्रोसेसर है, जो गेमिंग में अच्छा परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 के वर्जन के साथ आता है,परेशान होने की कोई बात नहीं है इसमें अपडेट के साथ Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा इसमें 5000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ