ICICI के टॉप 8 Mutual Funds जिन्होने 1 महीने में 25.80% रिटर्न दिया, जानें कौन म्यूचुअल फंड आपके लिए बेस्ट



Mutual Funds में कम से कम एक SIP ज़रूर शुरू करे क्यूंकि इससे हर महीने छोटा-छोटा अमाउंट अच्छे return के साथ मिल कर लम्बे समय में आपके पास एक बड़ा अमाउंट जमा हो जायेगा। Groww में Direct म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है जिसके लिए कोई फीस या कमीशन नहीं देना होता है।


ज़्यादातर म्यूच्यूअल फण्ड के return पिछले 5-10 सालों में गोल्ड, एफडी और रियल एस्टेट से काफी अच्छे रहे है और इसमें Liquidity भी है की जब चाहे पैसे निकाल सकते है और स्टॉक मार्किट के जितना रिस्क भी नहीं है।

Content Highlights

(i) ICICI Small Cap Funds Direct Growth

(ii) ICICI Prudential Technology Direct Growth 

(iii) ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct Growth 

(iv) ICICI Prudential Infrastructure Direct Growth

(v) ICICI Prudential Bluechip Fund Direct Growth

(vi) ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth 

(vii) ICICI Prudential Nifty 50 Index Direct Growth

(viii) ICICI Prudential Multi Asset Fund Direct Growth 






ICICI के टॉप 8 Mutual Funds जिन्होने दिया इन्वेस्टर को शानदार रिटर्न 


1. ICICI Small Cap Fund Direct Growth

इस स्मॉल कैप फंड में निवेशक को पिछले कुछ वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है, स्मॉल कैप इक्विटी फंड में 1 महीने में 2.67 परसेंट रिटर्न, 6 महीने में 20.20 फीसदी रिटर्न, 1 साल में 46.80  फीसदी रिटर्न, 3 साल में 35.32 फ़ीसदी रिटर्न, 5 साल में 29.63 फीसदी रिटर्न और 2013 से अब तक ICICI स्मॉल कैप में 18.93% से ज्यादा सालाना रिटर्न मिला है।


2. ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth 

इस Technology प्लान में निवेशक को काफी ज्यादा रिटर्न मिला है महज कुछ वर्षों में निवेशक इसमें निवेश करके करोड़पति बन गए हैं एक महीने में यह टेक्नोलोजी ग्रोथ फंड ने  3.52% रिटर्न दिया है, वही 6 महीने में इस कंपनी ने 24.30 फीसदी रिटर्न, 1 साल में 29.38 फीसदी रिटर्न, 3 साल में 22.23 फ़ीसदी रिटर्न, 5 साल में 25.61 फीसदी रिटर्न और 2013 से अब तक इस फंड ने 23.02 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।


3. ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct Growth 

यह फंड शेयर मार्केट में इक्विटी Debt फंड है,  जो Low रिस्क पर काम करता है। ICICI Debt फंड ने 1 महीने में निवेशक को 2.57 परसेंट रिटर्न, 6 महीने में निवेशक को 17.19 परसेंट रिटर्न, 1 साल में निवेशक को 33.13% रिटर्न, 3 साल में निवेशक को 28.21% रिटर्न, 5 साल में इन्वेस्टर को 21.10परसेंट रिटर्न और 2013 से अब तक इस आईसीआईसीआई debt फंड ने 17.84% परसेंट से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है।


4. ICICI Prudential Infrastructure Direct Growth

यह फंड परफॉर्मेंस से ज्यादा रिटर्न दे रहा है यह infrastructure फंड ने निवेश करने वाले को शानदार एवं जबरदस्त रिटर्न दिया है। निवेशक को 1 महीने में 5.52% रिटर्न, 6 महीने में निवेशक को 28.08% रिटर्न, 1 साल में निवेशक को 56.39 परसेंट रिटर्न, 3 साल में निवेशक को 44.10 परसेंट रिटर्न, 5 साल में इन्वेस्टर को 27.72% परसेंट का सालाना रिटर्न दिया है।


5. ICICI Prudential Bluechip Fund Direct Growth

इस फंड ने 1 महीने में 2.27 परसेंट रिटर्न, 6 महीने में 17.61 परसेंट रिटर्न, 1 साल में 33.68 परसेंट रिटर्न, 3 साल में 22.72 परसेंट रिटर्न, 5 साल में 18.99% रिटर्न और और ऑल टाइम में सालाना 16.23 परसेंट का रिटर्न दिया है।


6. ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth

यह फंड काफी जबरदस्त और शानदार रिटर्न कुछ सालों से दे रहा है, एक महीने में इन्वेस्टर को 1.52 फ़ीसदी रिटर्न, 6 महीने में इन्वेस्टर को 20.78 फीसदी रिटर्न, 1 साल में इन्वेस्टर को 35.49 फ़ीसदी रिटर्न, 3 साल में इन्वेस्टर को 38.69 फ़ीसदी रिटर्न  अब तक इस फंड ने 36.50% से ज्यादा का सालाना तगड़ा रिटर्न दिया है।



7. ICICI Prudential Nifty 50 Index Direct Plan Growth


निफ़्टी इंडेक्स फंड ने 1 महीने में 0.78% परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं 6 महीने में 9.89 परसेंट रिटर्न, 1 साल में 22.97 परसेंट रिटर्न, 3 साल में 17.48 परसेंट रिटर्न, 5 साल में 16.21 परसेंट रिटर्न और ऑल टाइम में इस फंड ने 13.26% रिटर्न दिया है।


8. ICICI Prudential Multi Asset Fund Direct Growth

यह मल्टी ऐसेट फंड ने निवेशक को 1 महीने में 1.27 परसेंट रिटर्न, 6 महीने में 13.50 परसेंट रिटर्न,1 साल में 27.40 परसेंट रिटर्न, 3 साल में 26.69 परसेंट रिटर्न, 5 साल में 19.5% रिटर्न और ऑल टाइम में 17.79 परसेंट का सालाना रिटर्न दिया है।




Read also

 

HDFC के टॉप 6 Mutual Funds जिन्होने दिया इन्वेस्टर को शानदार मुनाफा ये एचडीएफसी के मजबूत फंड



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ