ग्रो और अपस्टॉक्स को टक्कर देने आया HDFC SKY, टायर्स कम्पनी Appolo, CEAT दिया जबरदस्त रिटर्न

HDFC SKY 
 


 

NEW TRADDING & INVESTING APPLICATION 

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करने के लिए एचडीएफसी की तरफ से एक दमदार एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिसका नाम है एचडीएफसी स्काई इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है।


इससे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करना काफी आसान हो जाता है, और दूसरे इस एप्लीकेशन की चार्ज काफी कम है, अगर आप इस से एक लाख के शेयर भी परचेस करते हैं, तब आपको ₹20 का ही ब्रोकरेज देना पड़ेगा


जब बैंक के साथ अपना स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करते हैं, तो उसमें आपको काफी हाई चार्ज पे करने होते हैं, लेकिन यह एक पहला एप्लीकेशन है जिसमें काफी कम चार्ज देने होंगे और इसमें अकाउंट ओपन करना बिल्कुल फ्री है

इसलिए यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हो रहा है

एचडीएफसी स्काई निवेशकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, इस अकाउंट में निवेशक एक ही जगह पर स्टॉक मार्केट में अपना पूरा इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे फिलहाल जिरोधा ग्रो और अपस्टॉक भारत में कुछ डिस्काउंट ब्रोकर है। इस एचडीएफसी स्काई में स्टॉक मार्केट के शेयर म्युचुअल फंड आईपीओ सहित इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग का मौका दिया जाएगा।


Stock market 



CEAT, APPOLO TYRE अपर सर्किट


CEAT कंपनी के शेयर 122 रुपए बढ़कर 4.43 परसेंट का रिटर्न देकर 2876.15 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं


CEAT Stock Market Return


यह कंपनी टायर बनती है, इसके शेयर आज 4.43% अपर सर्किट के बाद 2876 पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी ने एक दिन में 4.43 परसेंट का रिटर्न, 1 वीक में 16.58% रिटर्न, 1 महीने में 19.31% परसेंट का रिटर्न, 1 साल में 78.75% परसेंट का रिटर्न, 5 साल में 136.14% परसेंट का रिटर्न और पूरे समय में कंपनी ने ₹100000 के 85 लाख रुपए बना दिए इसने 8506.72% परसेंट का रिटर्न दिया है।

कंपनी का मार्केट कैप 11149 करोड़ के आसपास है कंपनी के प्रॉफिट की बात करें, तो 2019 में इसने  291 करोड रुपए, 2020 में 230 करोड रुपए, 2021 में 432 करोड रुपए, 2022 में 71 करोड रुपए, 2023 में 182 करोड रुपए का प्रॉफिट कमाया है।


Ceat 



अपोलो टायर्स के शेयर की प्राइस की बात करें, तो 15.35रुपए 3.01% परसेंट से बढ़कर 525.75 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं, यह कंपनी बाइक कार ट्रक आदि के लिए टायर्स बनती है।

Appolo Tyres शेयर बाजार रिटर्न 


कंपनी ने निवेशक को 1 दिन में 3.01% रिटर्न, 1 वीक में 12.24% रिटर्न, एक महीने में 22.46% रिटर्न, 1 साल में 65.94% रिटर्न, 5 साल में 140.00%रिटर्न, और 2002 से 2024 तक कंपनी ने निवेशक को 4721.92% परसेंट का रिटर्न दिया है।

कंपनी का मार्केट का 32,425 करोड रुपए का है तथा यह शेयर होल्डर को डिविडेंड भी देती है।


Appolo Tyres Share Revenue


2019 में कंपनी का रेवेन्यू 17672 करोड़, 2020 में रिवेन्यू 16374 करोड़, 2021 में रिवेन्यू 17526 करोड़, 2022 में रिवेन्यू 2171 करोड़, 2023 में रेवेन्यू 24609 करोड़


Appolo Tyres Share Net Profit


2019 में कंपनी का प्रॉफिट 680 करोड रुपए, 2020 में प्रॉफिट 476 करोड रुपए, 2021 में प्रॉफिट 350 करोड रुपए, 2022 में प्रॉफिट 639 करोड रुपए, 2023 में प्रॉफिट 1105 करोड रुपए


Appolo 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ