ओप्पो K10 Qualcomm स्नैपड्रेगन 680, 50 मेगापिक्सल, फुल एचडी डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट, 33 वाट सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग Funtouch OS 12.1 वर्जन ओप्पो UI ।

ओप्पो K10 रिव्यू 13499 में सबसे कम बजट में colour फुल डिस्प्ले तथा 33 वाट VOOC सुपर फास्ट चार्जिंग ओप्पो K10 रिव्यू इस स्मार्टफोन में 90hz कलर फुल डिस्पले तथा इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 33 वाट सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर्स और 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 6 जीबी की रैम तथा बर चली रे 5gb बढ़ा सकते हैं 128GB स्टोरेज और डबल स्पीकर माइक्रोफोन दिया गया है,

OPPO K10

ओप्पो के 10 स्मार्टफोन कंपनी में अगस्त महीने में लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन K सीरीज का है इस स्मार्टफोन में Qualcomm स्नैप ड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है।


ओप्पो K10 :  मुख फीचर्स

ओप्पो के स्मार्टफोन में 90hz वाली कलरफुल डिस्प्ले दी गई है तथा 33 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग और 4G कनेक्टिविटी स्लिम डिजाइन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2.5 प्रेम के साथ आता है इसमें Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। फोन 6GB रैम 128GB स्टोरेज, ,8GB रैम 128GB स्टोरेज इसकी शुरुआती कीमत ₹13,500 है। इसमें दो कलर वैरीअंट है ब्लू फ्रेम , ब्लैक कलर।


ओप्पो K10 : डिस्प्ले और डिजाइन

ओप्पो स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है  90hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्पले 240 टच सैंपलिंग इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप पंच होल डिस्पले है फोन की स्क्रीन 2408 * 1080 पिक्सेल रेजुलेशन को सपोर्ट करती है डिस्प्ले में 10M कलर और वजन 185 पॉइंट 5 ग्राम है।


ओप्पो K10 :  परफॉर्मेंस

ओप्पो का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें कूलिंग चेंबर का इस्तेमाल किया गया है जो इसे एक अच्छा गेमिंग फोन बनाता है फोन में एडिशनल रैम के लिए वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर मिलता है। इसकी रैम को 5gb तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कॉलिंग फोटो क्लिक करने के लिए बेहतर तरीके से किया जाता है। स्मार्टफोन में पर्याप्त स्टोरेज मिल जाती है वही अगर ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।



ओप्पो K10 :  बैटरी और चार्जिंग

ओप्पो का यह बजट स्मार्टफोन 5000 एमए एच की बैटरी और 33 वाट सुपर फास्ट VOOC यूसीबी टाइप सी चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन की बैटरी जीरो से 65 परसेंट तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है हालांकि इस फोन के कई स्मार्टफोन में 65 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है इस फोन की यही एक कमी लगती है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं इसमें 33 वाट चार्जिंग का सपोर्ट बेहतर है। एवरेज यूजर्स के लिए ओप्पो K 10 4G स्मार्टफोन की बैटरी लगभग डेढ़ दिन तक आराम से चल जाती है अगर आप प्रो गेमर है  तो ज्यादा समय गेम खेलते हैं तो 1 दिन आराम से निकाल देगी इस स्मार्टफोन में एक अच्छी बात है कि इसमें एंड्राइड 12.1 FUNTOUCH OS वर्जन मिलता है यह फोन ओप्पो UI पर चलता है।


ओप्पो K10 : कैमरा रिव्यू और सेल्फी

ओप्पो के स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा , 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर 

ओप्पो के इस फोन में कैमरा सेंसर वही इस्तेमाल किया गया है जो अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाने में किया जाता है। ओप्पो के camera फीचर की बात करे तो आप डे लाइट में डीटेल फोटो क्लिक कर सकते है। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करे तो HDR मोड और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 10X जूम, नाइट मोड का ऑप्शन भी है।


अपनी राय

अगर कुल मिलाकर कहे तो ओप्पो k 10 phone अपने फीचर और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से अच्छा स्मार्टफोन है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर colour फुल Full HD+ AmoLED Display , 50 MP रियर कैमरा, 16 MP Front camera, 33 watt सुपर VOOC चार्जिंग, 6GB रैम तथा 5GB वर्चुअल रैम एक्सपेंड कर सकते हैं।,
 128GB स्टोरेज NIGHT मोड़ और Android 12.1 Os वर्जन का अपडेट मिलता है। यह फ़ोन ओप्पो UI पर चलता है। अगर आप इस स्मार्टफोन को BUY करना चाहते हैं तो आपके पास यह अच्छा ऑप्शन हैं।


Read More 


Samsung Galaxy फोन 15000 रुपए बजट में अभी अपनी GirlFriend को गिफ्ट करें धमाकेदार स्पेसिफिकेशंस वाला स्मार्टफोन पढ़ें पूरी खबर









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ